
हजारीबाग (HAJARIBAGH): अयोध्या में भगवान श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा के दिन हजारीबाग में बना झंडा भी ध्वजारोहण में लहरायेगा। 40 फीट लंबा और 42 फीट चौड़ा झंडा बनाने में 115 मीटर कपड़ा लगा है। इसमें भगवान के दो फोटो झलकेंगे। पहली तस्वीर, 6 फीट की बजरंगबली और दूसरी 4 फीट की भगवान श्री राम-लक्ष्मण और बजरंगबली की है। इस झंडे को लगाने के लिए 100 फीट से ऊंचे बांस की जरूरत पड़ेगी।
हजारीबाग के बड़ी बाजार के बन में यह झंडा बनाया जा रहा है। खासियत यह है कि यह झंडा गुलाम जिलानी बना रहे हैं। उन्होंने अपनी खुशी का इजहार करते हुये मीडिया को बताया कि वे इस बात को लेकर बेहद खुश हैं कि उनका बनाया हुआ झंडा अयोध्या में लगने वाला है।
हजारीबाग हिंदू-मुस्लिम एकता का प्रतीक है। हजारीबाग के 81 साल के नवल किशोर खंडेलवाल की खुशी का ठिकाना नहीं है। उन्होने मीडिया को बताया कि इस झंडे को वह खुद अयोध्या लेकर जाने वाले हैं।
NEWS ANPके लिए हजारीबाग से राकेश की रिपोर्ट
