बाघमारा(BAGHMARA) अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत आज देश के यशश्वीव प्रधानमंत्रीनरेंद्रमोदी जी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से पूरे देश में अमृत भारत स्टेशन के अंतर्गत 41हजार करोड़ की लागत से 554 से ज्यादा स्टेशनों के पुनर्विकास का शिलान्यास कार्यक्रम के तहत आद्रा रेल मंडल के खानूडीह स्टेशन में आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि बाघमारा विधायक दुलू महतो की धर्मपत्नी श्रीमती सावित्री देवी शामिल हुए
जहाँ महुदा जंक्शन के रेल अभियंता इंद्रलाल महतो और स्टेसन मास्टर एन के सिंह ने पुष्पगुच्छ भेंट कर उनका स्वागत किया l आपको ज्ञात हो कि इस अमृत भारत स्टेशन योजना अंतर्गत खानूडीह स्टेशन को भी शामिल किया गया है ।जिसमें खानूडीह अंडरपास सहित खानूडीह स्टेशन का पुनर्विकसित किया जायेगा।
इस अवसर पर बाघमारा प्रमुख गीता देवी, उप प्रमुख रंजीत चौहान, भाजपा बाघमारा मंडल अध्यक्ष बचू राय, देवानंद साव, बिनोद चौहान, जीवन महतो, नरेश प्रसाद, दीपू पांडेय, संतोष पांडेय, गोपाल सिंह, राजू शर्मा, विजय शर्मा समेत कई अन्य लोग उपस्थित थे।
NEWS ANP के लिए बाघमारा से धर्मेन्द्र सिंह की रिपोर्ट…
