धनबाद(DHANBAD) झारखंड व पश्चिम बंगाल की बॉर्डर पर स्थित धनबाद का सबसे बड़ा पर्यटक स्थल इन दिनों झारखंड के अलावा पश्चिम बंगाल , ओड़ीसा और बिहार से आने वाले पर्यटकों से भरा पड़ा है,
आइए देखिए..झारखंड में लक्षद्वीप व मालदीव का रेयर कंबो कॉम्बिनेशन नज़ारा..
आप इसे झारखंड का लक्षद्वीप और मालदीव कह सकते है.. यहां प्रकृति की गोद में बराकर नदी पर बना मैथन डैम और उसके बीच कई छोटा छोटा टापू कुछ ऐसा ही खूबसूरत नज़ारा,अद्भुत छंटा का एहसास दिलाती है..वैसे प्रतिदिन सैकड़ों पर्यटक इस खूबसूरत वादियों और पहाड़ों के बीच डैम और पनबिजली इकाई को देखने आते हैं …पास में ही पश्चिम बंगाल में स्थित माता कल्याणेश्वरी की पूजा याचना कर पिकनिक करते हैं,इसी बीच पर्यटकों की टोली कहीं नौका बिहार करते हुए दिखती है, तो कहीं डियर पार्क या फिर मैथन डैम आईलैंड में घूमते फिरते है
इनमे से कुछ तो ऐसे भी पर्यटक हैं जो यहाँ की खूबसूरत पहाड़ों व जंगलों को पास से देखने नौका या स्पीड बोट के जरिए निकल पड़ते हैं,कहते कि यहाँ का मनमोहक नजारा स्वर्ग जैसा दिखने वाला कश्मीर की डल झील का एहसास दिलाता है..यहां की वादियाँ मानो यहाँ आने वाले पर्यटकों को मोह लेती हैं,
हर कोई इन वादियों को अपने मोबाईल कैमरों मे कैद कर लेना चाहता है, इसी मनमोहक स्थल में शुमार गोगना के पास NEWS ANP का पूरा परिवार नव वर्ष के मौके पर चैनल का वार्षिक मीटिंग सह वनभोज के लिये पहुँची.. जहाँ NEWS ANP परिवार ने पहले तो मैथन के पास माँ भगवती कल्याणेश्वरी के मंदिर पहुँची जहाँ माँ भगवती की पूजा अर्चना के बाद मैथन स्पोर्ट हॉस्टल के पास NEWS ANP की ओर से वनभोज का आयोजन किया गया था,
वही NEWS ANP के शानदार पत्रकारिता करने वालें रिपोर्ट्स,कैमरामैन ,वीडियो एडिटर और ब्यूरो प्रमुख को चैनल के संपादक कुंवर अभिषेक सिंह ने ट्रॉफी, मोमेंटो ,डायरी और कलम दे कर सम्मानित किया..जहाँ NEWS ANP परिवार से जुड़े तमाम सदस्यों ने पहले स्वादिष्ट नास्ता किया फिर चाय और दोपहर मे लजीज़ भोजन के बाद नौका विहार किया..
स्पीड बोट पर बैठकर NEWS ANP परिवार के सदस्यों ने पूरा मैथन डैम के गहरे नदी इलाको में जल विहार का आनंद उठाया.. टापूओ को नजदीक से देखा..
आनंद के सागर में गोता लगाते हुए पर्यटकों को देखकर ऐसा अनुभव हो रहा था जैसे झारखण्ड के धनबाद का मैथन डैम किसी भी तुलना में मालदीव और लक्षद्वीप से कम नही है,अगर कोई कम खर्च मे मालदीव जैसे खूबसूरत वादियों की सैर करने का ख्वाब देख रहा हो वह एक बार झारखंड के धनबाद जिले मे स्थित मैथन डैम सैर सपाटा करने जरूर आएं..
NEWS ANP के लिए संतोष के साथ अंजली चक्रवर्ती की रिपोर्ट..
