बाघमारा(BAGHMARA) बाघमारा में जन शक्ति दल के केन्द्रीय अध्यक्ष सूरज महतो ने 2024 चुनाव की रणनीति तय करते हुए बाघमारा विधानसभा में 75 दिनो तक किया जन सम्पर्क अभियान,एक एक गांव पंचायत का दौरा किया,लोगो की समस्याओं से भी अवगत हुए। एक मुठी चावल और प्यार भरा आशीर्वाद भी मिला।
हमलोगों ने सभी को अश्वत किया की इसबार मौका मिला तो जनता की हर समस्याओं को करेंगे दूर।
इस जन सम्पर्क अभियान में सभी लोगों से जो संपर्क हुआ,इसी कड़ी को लेकर कल पद यात्रा निकाली जाएगी,यह पद यात्रा कतरास के राहुल चौके कैलूडीह,कतरास थाना चौक होते हुए नदी किनारे सूर्य मंदिर परिसर में समापन होगी।
NEWS ANP के लिए बाघमारा से सूरजदेव मांझी की रिपोर्ट…
