निरसा(NIRSA): तब सभी राजनीतिक दलों में इस ब्रिज निर्माण के श्रेय लेने की होड़ मची थी… आरोप प्रत्यारोप के शब्दतीर चले थे…,आज एक साल बाद भी पुल के पास हालत नहीं सुधरी है…
शाम ढलते ही ब्रिज पर अंधेरा ही छाया रहता हैं अंधकार के कारण लोग ओवर ब्रिज के वजह अंडर ब्रिज से ही जाना पसंद करते हैं ..रेलवे ओवर ब्रिज के पास अंधेरा होने के कारण शाम ढलते ही शराबियों और नशेड़ियों का अड्डा बन जाता हैं जिसके कारण आए दिन अपराधिक घटना घटती हैं यहां पहले छीनतई की घटना धट चुकी हैं …
स्थानीय पुलिस कभी कभी पुल के ऊपर गश्त करते जरूर दिख जाती हैं लेकिन शाम ढलने के बाद लोग ओभर ब्रिज पर चढ़ने से भी कतराते हैं।
जब इस मुद्दे जब हमने पूर्व विधायक अरुप चटर्जी से सवाल पूछा तो उन्होंने कहां कि लम्बी लड़ाई के बाद यह ब्रिज जनता को समर्पित किया गया हैं जिसके लिए कई आंदोलन भी करना पड़ा था और मुझे जेल भी जाना पड़ा था वर्तमान विधायक ब्रिज उद्घाटन के पूर्व ब्रिज की गुणवत्ता पर ही सवाल खड़ा करते हुए विधानसभा में सवाल उठाई थी और उसके दो दिन बाद ही ब्रिज का श्रेय लेने के चक्कर मे सभी को धक्का देते हुए फीता काटती नजर आई , रही बात सांसद पीएन सिंह की तो पिछले बीस वर्षों से संसदीय क्षेत्रो में कितना विकास किए वो क्षेत्र की जनता जानती है कि रेलवे ओभर ब्रिज हमारे संधर्ष का प्रतिफल हैं जो कि हमने आम जनता से फीता कटवाते हुऐ जनता ब्रिज का नाम देते हुए जनता को समर्पित किया हूँ रही बात ब्रिज पर लाईट लगाने की तो वह भी हमारे द्वारा ही लगाई जायेगी…
जब हमने इस मुद्दे पर धनबाद सांसद पीएन सिंह से सवाल पूछा तो उन्होंने ब्रिज पर अंधकार की बात स्वीकार करते हुऐ कहा कि काफी लंबी ब्रिज हैं इस ब्रिज पर लाईट अतिआवश्यक हैं जिसे लेकर हमने आसनसोल रेल मंडल को पत्रचार के माध्यम से अवगत करवाया हूँ और जल्द ही बैठक कर इस समस्या का निदान करूंगा ताकी लोग भयमुक्त होकर ब्रिज पर लोग आवगमन कर सके।
वही इस मुद्दे पर निरसा के वर्तमान भाजपा विधायक अपर्णा सेनगुप्ता ने कहा कि कुमारधुबी का रेलवे ओभर ब्रिज केन्द्र सरकार की देन हैं जनता से 2019 के चुनाव में हमने वादा किया था कि 2024 चुनाव के पूर्व यह ब्रिज जनता को समर्पित करूंगी और हमने वादा पुरा किया हैं रही बात ब्रिज पर स्ट्रीट लाईट की तो विधानसभा में इस बात को उठाऊँगी और जल्द से जल्द ब्रिज पर लाईट लगवाऊंगी,पूर्व विधायक अरु चटर्जी पर पलटवार करते हुऐ कहा कि हम ओछी राजनीति नही करते हैं ब्रिज उद्घाटन के पूर्व ही वे अपने समर्थकों के साथ श्रेय लेने एवं फोटो शूट करने लगे थे..
जबकि जनता जानती हैं मोदी जी के नेतृत्व में पुरे देश मे विकास हो रहा हैं चाहे पुल पुलिया की बात हो या फिर कुमारधुबी रेलवे स्टेशन को अमृत भारत स्टेशन में शुमार करना भाजपा ही विकास कर सकती हैं ..भाजपा दिखावे की राजनीति नही करती हैं भाजपा का विकास धरातल पर दिखता हैं।
अब सवाल है कि कुमारधुबी रेलवे ओभर ब्रिज को लेकर जनता को नव वर्षो का लम्बा इंतजार करना पड़ा था .. क्या एक बार फिर जनता को ब्रिज पर स्ट्रीट लाईट के लिए भी लम्बा इंतजार करना होगा ? सवाल और भी है…
NEWS ANP के लिए निरसा से संतोष की रिपोर्ट…
