
गिरिडीह (GIRIDIH)भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी गिरिडीह के चैयरमेन, वाइस चैयरमेन, सचिव, सहसचिव, कोषाध्यक्ष सहित कुल दस कार्यकारिणी पदो के लिए 17 दिसंबर को मतदान होगा। 2 दिसंबर से लेकर 6 दिसंबर तक चले नामांकन की प्रक्रिया में चैयरमेन, वाइस चैयरमेन, सचिव, सहसचिव, कोषाध्यक्ष सहित कुल दस कार्यकारिणी पदो के लिए राकेश मोदी, अरविन्द अग्रवाल, मुकेश जालान, डॉ तारकनाथ देव, मदन विश्वकर्मा, संजय भदोलिया, विवेश जालान, रितेश सराक, सुजीत कपिसवे, रंजीत बरनवाल, डॉ आजाद, निकिता गुप्ता, चरणजीत सिंह सलूजा, मो0 मुस्तकिम उद्दीन, राजेश कुमार सिंह, संजू देवी ने अपना नामांकन पर्चा दाखिल किया है।
शुक्रवार को एसडीएम विशाल दीप खालको के अध्यक्षता में सभी नामांकनों की स्क्रूटनी की गई।इस दौरान सभी नामांकन सही पाए गए। इसके बाद अब सभी लोगों की नजर 17 दिसंबर को होने वाले चुनाव पर है, 17 दिसंबर को भारतीय रेस क्रॉस सोसाइटी भवन में मतदान की प्रक्रिया शुरू होगी।
जिसमें कुल 208 मतदाता 16 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे,सुबह 10 बजे से लेकर दोपहर 2 बजे तक मतदान की प्रक्रिया चलेगी, इस के बाद दोपहर 3 बजे से मतगणना की प्रक्रिया शुरू होगी और विजय श्री हासिल करने वाले प्रत्याशी रेड क्रॉस सोसाइटी गिरिडीह के विभिन्न पदो के लिए चुने जाएंगे।
NEWSANPके लिए गिरीडीह से अजय चौरसिया की रिपोर्ट