झरिया(DHANBAD) तीसरा थाना प्रभारी गुप्त सूचना के आधार पर गोल्डन पहाड़ी के समीप पीट वाटर के लिए बिछाई जा रहे हैं पाइप को चोरी करते हुए चार अपराधी को गैस कटर के साथ धर दबोचा है। सभी को जेल भेज दिया गया। इस संबंध में डीएसपी भूपेंद्र राउत ने बताया कि वरीय पुलिस अधीक्षक को लोहा चोरी की सूचना लगातार मिल रही थी इसी आलोक में टीम गठित किया गया इसके बाद छापामारी की गई।
यहां से बादल महतो, सुभाष चंद्र महतो, जितेंद्र महतो उमेश महतो सभी कुसमाटाडं का बताया जाता है। इनके पास से गैस कटर पाइप, काटा गया लोहा बरामद हुआ है। इस तरह तीसरा थाना पुलिस ने लगातार छापामारी कर चोरी करने वालों अपराधियों की कमर तोड़ दी है। जिसकी चर्चा आम लोगों में व्याप्त है लोगों ने थाना प्रभारी के कार्य की सराहना की है।
NEWS ANP के लिए झरिया से सिंधु कुमार की रिपोर्ट…
