विस्थापन को लेकर जनता श्रमिक संघ के बैनर तले ग्रामीणों ने किया विरोध प्रदर्शन के साथ ओबी डंपिंग कार्य को ठप।

झरिया(JHARIA)लोदना एरिया 10 अंतर्गत चल रहे आउटसोर्सिंग कंपनी द्वारा किए जा रहे ओबी डंपिंग कार्य के विरोध में लोदना नदी पार कुम्भार बस्ती और कुजामा के ग्रामीणों ने जनता श्रमिक संघ के रविकांत पासवान के नेतृत्व में विस्थापन कि मांग को लेकर मंगलवार को कुजामा आउटसोर्सिंग का डम्पिंग कार्य को वाधित करते हुए जमकर प्रबंधन विरोधी नारे लगाए। ग्रामीणों के विरोध के कारण लगभग चार घंटे तक ओबी डम्पिंग का कार्य प्रभावित रहा।

बताते हैं कि कुजामा आउटसोर्सिंग परियोजना विस्तार से लोदना कुम्भार बस्ती के दो दर्जन से अधिक ग्रामीणों का आवास इसके चपेट में आ गए हैं।फायर क्षेत्र होने के कारण ओबी डम्पिंग से आसपास के घरों में लगातार आग का दायरा बढने लगा है जिससे लोगों के जान माल का खतरा बढ़ गया है।

यहां के राजेन्द्र लहरीं, राहुल, सीतल,विनोद,राजु,अशोक,पदमा देवी, चम्पा देवी, जोशना देवी, नयनतारा देवी,दयानंद, आदि प्रभावितो ने कहा कि आठ वर्ष पूर्व यहां से 98 आवासो को बेलगडिया शिफ्ट किया गया। जबकि बचें ग्रामीणों को विस्थापन के लिए आश्वासन दिया गया लेकिन आजतक नहीं हुआ है। अब एक बार फिर घर के समीप ओबी डम्पिंग से खतरा बढ़ गया है इसलिए प्रबंधन से मांग किया गया है कि सभी को ढोकरा में विस्थापन नीति के तहत् विस्थापन किया जाय।

इधर सूचना की जानकारी मिलते ही लोदना कोलियरी के प्रबंधक डीके सिंहा ने ग्रामीणों मिलकर आश्वस्त किया कि प्रभावित का सूची तैयार किया जा रहा है और सभी को जल्द विस्थापन किया जायेगा। मौके पर जनता श्रमिक संघ के रविकांत पासवान, प्रेम पासवान,सुरज, पप्पु पासवान सुभाष आदि मौजूद थे।

NEWS ANP के लिए झरिया से अरविंद बुंदेला की रिपोर्ट

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *