धमबाद(DHANBAD) निरसा। निरसा से भाजपा विधायक अपर्णा सेन गुप्ता ने अपने अनुसंसा से क्षेत्र के भागाबांध पंचायत के बोलडीह गांव में लगभग 62 लाख राशि के लगभग एक किलोमीटर लंबी पीसीसी सड़क का शिलान्यास किया था।
धनबाद के संवेदक जसवंत सिंह के द्वारा पीसीसी सड़क निर्माण का काम शुरू किया गया। काम शुरू होते ही ग्रामीणों ने सड़क निर्माण में गड़बड़ी व संवेदक के ऊपर निर्माण कार्य मे अनियमितता का आरोप लगाया।
ग्रामीणों का कहना कि लाखों रुपए से गाँव मे पीसीसी सड़क का बन रहा है। लेकिन संवेदक द्वारा मनमानी की जा रही है । एस्टीमेट के अनुसार कार्य नही हो रहा है। निर्माण कार्य मे लगने वाले सामग्री की गुणवत्ता खराब है। सीमेंट का मात्रा कम गिट्टी और बालू का मात्रा अधिक दे रहा है।
संवेदक को कहा जा रहा है निर्माण अच्छे तरह से करने लेकिन ज़बरन कार्य कर रहा है।
संवेदक तो काम करके चले जायेंगे। बरसात आएगा सड़क पानी मे बह जाएगा और झेलना हम सभी ग्रामीणों को पड़ेगा।
वही इस संबंध में संवेदक से पूछा गया तो कहा कि कार्य इंस्ट्रूमेंट के हिसाब से गुणवत्तापूर्ण हो रहा है कार्य में या सामग्री में कहीं भी कोई गड़बड़ी नहीं है ग्रामीणों द्वारा लगाया जा रहे आरोप गलत है ।
वही भाजपा विधायक अपर्णा सेन गुप्ता ने कहा कि मेरे अनुशंसा पर गांव में सड़क का निर्माण हो रहा है। हमने इसका शिलान्यास किया था, लेकिन शिकायत मिली है कि गुणवत्ता पूर्ण काम नहीं हो रहा है तो इसकी जांच की जाएगी अगर सड़क निर्माण कार्य मे कही कोई गड़बड़ी पाया जाएगा तो संवेदक के ऊपर कार्यवाही के लिए विभाग से शिकायत किया जाएगा।
NEWS ANP के लिए निरसा से संतोष की रिपोर्ट…
