धनबाद(DHANBAD) BBMKU में आउटसोर्सिंग कर्मचारी के चार महीने के वेतन भुगतान नहीं होने के कारण परेशान है जिसको लेकर उन्होंने सोमवार सुबह से प्रशासनिक भवन के बाहर धरना पर बैठे हैं। उनके साथ तकरीबन 25 से 30 कर्मचारी धरना प्रदर्शन कर रहे हैं।कर्मचारियों ने बताया कि लगातार में बिना छुट्टी के कार्य कर रहे हैं
पर उन्हें 4 महीने का वेतन भुगतान नहीं होने के बाद आज वह मजबूरन धरना प्रदर्शन करने पर उतरे हैं क्योंकि उन्हें अपना परिवार भी चलना है अगर वेतन नहीं मिलेगा तो खाने तक को लाले पड़ जाएंगे।
वहीं उन्होंने बताया कि गवर्नर के प्रतिनिधि को उन्होंने समस्या से अवगत कराया है, साथी सुबह कुलपति को भी समस्या की जानकारी दी गई है वही इस दौरान विश्वविद्यालय में कर्मचारियों के धरने के बाद प्रशासनिक कार्य पूर्ण रूप से ठप रही.
NEWS ANP के लिए धनबाद नितेश के साथ अंजलि चक्रवर्ती की रिपोर्ट….
