धनबाद(DHANBAD)निरसा। यूनाइटेड कोल वर्कर्स यूनियन का एक प्रतिनिधिमंडल सी-बी-एच ग्रुप के अभिकर्ता आरपी पांडे से बैजना कोलियरी स्थित कार्यालय में मंगलवार को मुलाकात कर पांच सूत्री समस्याओं को लेकर वार्ता की..

यूनियन के क्षेत्रीय सचिव मधुरेंद्र गोस्वामी ने बताया कि खुशरी एवं चापापुर आउटसोर्सिंग में स्थानीय लोगों को नियोजन, संवेदनशील पदों पर जमे कर्मियों का स्थानांतरण, रोटेशन के आधार पर कर्मियों की प्रति नियुक्ति एवं निरसा के एस जी एम कॉलेज स्थित भूटानी खदान की छाई भराई पर यूनियन प्रतिनिधियों ने विरोध दर्ज कराया..
अभिकर्ता आर पी पांडे के द्वारा सभी विषयों पर नियमानुसार कार्यवाही का आश्वासन दिया गया. मौके पर यूनियन के क्षेत्रीय अध्यक्ष नाडु गोपाल चक्रवर्ती, अमर लोहार, रामपति शर्मा, अख्तर आजाद खान, छत्रवली भुईया, शांति धारा,धना भुईया, शंकर बाउरी, रवि प्रसाद,सदइ बाउरी, मृत्युंजय मंडल, मैमुद्दीन मियां, इम्तियाज मियां आदि उपस्थित थे ।
NEWS ANP के लिए निरसा से संतोष की रिपोर्ट….
