झरिया (JHARIYA)उपायुक्त सह दंडाधिकारी वरूण रंजन के निर्देश पर खनन टास्क फोर्स के तहत झरिया थाना अंतर्गत लिलोरीपथरा के बालूगद्दा कुम्हार टोली के समीप अवैध उतखन्न की सूचना पर शनिवार की देर रात झरिया अंचलाधिकारी राम सुमन प्रसाद एवं झरिया पुलिस ने संयुक्त रूप से छापेमारी अभियान चलाया। पुलिस के पहुंचते ही अवैध कोयला तस्कर रात के अंधेरे का फायदा उठाते हुए भागने में सफल रहे..
हालांकि छापेमारी के दौरान झरिया पुलिस ने एक सोलह चक्का ट्रक संख्या जेएच 10 सीके 6685 को उक्त स्थल से जप्त किया है। ट्रक में लगभग आठ से दस टन अवैध कोयला लोड पाया गया है। जिसे पुलिस द्वारा कोयला लोड ट्रक को जप्त कर थाना लाई गई है । झरिया पुलिस फिलहाल झरिया अंचल अधिकारी श्री प्रसाद के निर्देशानुसार ट्रक मालिक व चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच पड़ताल में जुट गई है। वहीं छापामारी से कोयला चोरों मे हड़कंप मच गई है।
NEWS ANP के लिए झरिया से अरविन्द सिंह की रिपोर्ट…
