सीआरपीएफ द्वारा सिविक एकशन प्रोग्राम के तहत राँची के रामपुर, जरेया क्षेत्र में वालीबॉल एवं चिकित्सा शिविर का किया गया आयोजन।…

राँची (RANCHI) झारखंड में CRPF नक्सलवाद से सुरक्षा प्रदान करने में अहम भुमिका निभा रही है। कानुन व्यवस्था, आतंकवाद नक्सलवाद के खात्मे से लेकर आम जनता में मित्रता एवं सौहार्दपूर्ण सम्बंध बनाने के क्षेत्र में CRPF द्वारा प्रयास किये जाते रहें हैं।

इसके तहत ही आज राँची के रामपुर, जरेया क्षेत्र के एक प्राथमिक विद्यालय में सिविक एकशन प्रोग्राम के तहत A/232 (महिला) वाहिनी, CRPF ने अपनी कमाण्डेंट श्रीमति सीमा तोलीया के दिशा निर्देश एवं 133BN CRPF के कमाण्डेंट श्री अमित कुमार के सहयोग से गांव वासीयों के कल्याणार्थ, उन्हें मुख्यधारा से जोड़‌ने एवं CRPF के प्रति उनके विश्वास को विकसित करने के लिए मुफ्त चिकित्सा शिविर का आयोजित किया गया।

इस चिकित्सा शिविर में डॉ. सत्येन्द्र कुमार (कमाण्डेन्ट), डॉ. जनारदान यादव (कमाण्डेन्ट), डा. विजय चौधरी (द्वितीय कमान अधिकारी), डा. उमेश कुमार यादव (द्वितीय कमान अधिकारी), डा. पारथेश सतवारा (उप कमाण्डर) ने यहां के लोगों का मुफ्त में इलाज किया एवं उन्हें दवाई वितरित की,

इस कार्यक्रम के तहत युवकों में खेल के प्रति रुचि बढ़ाने के लिए वॉलीबाल के खेल का भी आयोजन किया गया। जिसमें भाग लेने वाली सभी टीमों को खेल सामग्रियों का वितरण किया। इस सिविक एक्शन प्रोग्राम में गांव के लोगों ने बढ़- चढ़कर हिस्सा लिया। काफी संख्या में गांव के बुर्जुग और बच्चे चिकित्सा शिविर में पहुंचे।

यह आयोजन A/232 की कम्पनी कमाण्डर श्रीमति पुजा मलिक- सहायक कमाण्डेन्ट के नेतृत्व में किया गया।

इस अवसर पर अपस्थित स्थानीय प्रमुख श्रीमति आशा कच्छप गांव की मुखिया, श्रीमति सरस्वती देवी, श्री महादेब मुंडा, श्री रमेश, नामकुम थाना के सिविल पुलिस सभी ने इस शिविर की जमकर तारीफ की एवं भविष्य में इस प्रकार के ज्यादा से ज्यादा शिविर एवं खेल प्रतियोगीता आयोजित कराने की CRPF को आग्रह किया।

NEWS ANP के लिए रांची से V SIngh की रिपोर्ट..

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *