मुर्शिदाबाद(MURSHIDABAD): पश्चिम बंगाल मुर्शिदाबाद के बहरमपुर तृणमूल नेता की गोली मारकर हत्या कर दी गई है,
तृणमूल नेता की पहचान जिला महासचिव सत्येन चौधरी के रूप मे हुई है,
सत्यन चौधरी कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी के काफी करीबियों मे से एक थे, सूत्रों की अगर माने तो सत्यन की हत्या बहरामपुर के भाकुरी चौराहे पर हुई है, सत्यन बहरामपुर के भाकुरी चौराहे पर निर्माणाधीन बहुमंजिला इमारत के पास अपने कई अनुयायियों के साथ बैठे थे.
दो बाइक पर सवार तीन बदमाशों ने सत्येन चौधरी को घेर लिया. बदमाशों ने ताबड़तोड़ तीन राउंड फायरिंग की. गोलियों की आवाज सुनकर स्थानीय लोग खून से लथपथ सत्येन चौधरी को बचाने के लिए दौड़ पड़े.
उन्हें मुर्शिदाबाद मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया.अस्पताल में इलाज के दौरान सत्येन चौधरी की मौत हो गई. स्थानीय लोगों का दावा है कि सत्येन चौधरी शुरुआत में राजनीतिक रूप से अधीर चौधरी के करीबी थे. सत्येन चौधरी के पास सुतिरामठ सेवा समिति सहित कई क्लबों का नियंत्रण था.
वामपंथी काल के दौरान विभिन्न असामाजिक गतिविधियों में शामिल होने के कारण सत्येन चौधरी को कई बार जेल जाना पड़ा था. राज्य में पाला बदलने के बाद अधीर चौधरी से मतभेद के कारण सत्येन तृणमूल में शामिल हो गये. प्रभावशाली कांग्रेस नेता सत्येन चौधरी को तृणमूल कांग्रेस के जिला महासचिव का पद दिया गया.
हालांकि सत्येन चौधरी पिछले विधानसभा चुनाव के बाद से सक्रिय नजर नहीं आ रहे थे. सवाल यह है कि सत्येन चौधरी की हत्या के पीछे राजनीति है या कारोबार इसका खुलासा नही हो पा रहा है,
मुर्शिदाबाद जिले के पुलिस अधीक्षक सूर्य प्रताप यादव की अगर माने तो इलाके के तमाम सिसिटीवी फुटेज खंगाली जा रही है और मामले की उच्च स्तरीय जाँच चल रही है बहोत जल्द अपराधियों को धर दबोचा जाएगा, बहरामपुर नगर पालिका के अध्यक्ष नादुगोपाल मुखोपाध्याय की अगर माने तो कांग्रेस और सीपीएम लोकसभा चुनाव से पहले इस तरह की घटना को अंजाम देकर राज्य मे अशांति फैलाने का काम कर रही है
NEWS ANP के लिए आसनसोल से अमरदेव की रिपोर्ट..
