
(DHANBAD)बाघमारा।बी सी सी एल बरोरा प्रक्षेत्र के ए एम पी कोलियरी के डेको आउट सोर्शिग कंपनी के कार्य के दौरान हाईवाल का मालवा गिरने से बी सी सी एल के ब्लास्टिंग अधिकारी समेत आई बी पी के तीन कर्मचारी घायल हो गए।घायल कर्मियों का ईलाज रीजनल अस्पताल डुमरा में चल रहा है।
बताते चलें कि गुरुबार को दोपहर में ब्लास्टिंग के लिए होल में बारूद भरने का काम चल रहा था। उसी वक्त हाईवाल का मालवा गिरा। जिसके चपेट में ब्लास्टिंग अधिकारी आनंद मिश्रा ,आई बी पी कंपनी के कर्मचारी मनोहर सच्चर, द्वारिका प्रसाद,आनंद महतो घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए डुमरा स्थित अस्पताल में ले गए। साथ ही साथ आई बी पी के बारूद वाहन जे एच 10सी के4989क्षतिग्रत हो गया।
NEWS ANP के लिए बाघमारा से धर्मेंद्र सिंह की रिपोर्ट…