
संदेशखाली में शाहजहां शेख की गिरफ्तारी मांग को लेकर थाने के सामने प्रदर्शन कर रहे बंगाल बीजेपी अध्यक्ष सुकांत मजूमदार को पुलिस ने हिरासत में ले लिया. शेख शाहजहां की तत्काल गिरफ्तारी की मांग को लेकर संदेशखाली पुलिस स्टेशन के बाहर बैठ गए थे. वह करीब डेढ़ घंटे तक प्रदर्शन करते रहे. सुकांत मजूमदार को पुलिस ने चेतावनी दी थी. तभी थाने के अंदर से भारी पुलिस बल बाहर आ गया. बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सुकांत मजूमदार को हिरासत में ले लिया.
पुलिस ने सुकांत को अन्य भाजपा कार्यकर्ताओं-समर्थकों के साथ थाने के सामने से धकेलते हुए धमाखली घाट की ओर ले जाने की कोशिश की.

पुलिस से झड़प के दौरान सुकांत मीडिया से कहते रहे, ‘देखो पुलिस वाले मुझे कैसे धक्का दे रहे हैं, घसीट रहे हैं. देखिए कैसे गिरफ्तार कर रहे हैं. इन सबके बीच सुकांत मजूमदार को इलेक्ट्रिक रिक्सा में बैठाकर पुलिस धमाखली घाट ले गई. भारी पुलिस बल, कॉम्बैट फोर्स और आरएएफ तैनात हैं.
NEWS ANP के लिए पश्चिम बंगाल से अमरदेव की रिपोर्ट…