
सिंदरी(धनबाद)बी आई टी सिंदरी के महिला होस्टल संख्या 20/21मे मेस में छात्राओं को घटिया किस्म के भोजन दिये जाने सम्बंधित समाचार के सम्बंध में आज बी आई टी के निर्देशक प्रो0 पंकज राय ने पत्रकारों को बताया की बी आई टी सिंदरी में कभी भी छात्रों को घटिया किस्म के भोजन नहीं दिया गया ।
यह पहला शिकायत है इसको गंभीरता से मैं लिया हूँ और बी आई टी के सभी होस्टल के मेस के जांच का आदेश जारी कर दिया हूँ ।इसके लिए मेस के वाडेन इंचार्ज ,जेनरल वाडेन ( महा प्रतिपादक )सुपरिटेनडेनट को जांच करने के लिए आदेश दे दिए हैं जांच चल रहा है दोषी पाए जाने पर आवश्य कार्यवाही किया जाएगा ।
NEWS ANP के लिए धनबाद से अंजलि की रिपोर्ट….