
धनबाद (DHANBAD)वास्तु विहार phase-2 गोविंदपुर में लगातार चोरी की घटना घट रही है.. पिछले दिनों 2 घरों मे चोरी की घटना धटी थी। वही ब्यूटी पार्लर चलाने वाली महिला दिव्या जयसवाल के घर पर चोरी की घटना घटी है उनके घर के अलमीरा के लॉकर से कीमती सोने जेवरात, हीरे की अंगूठी और कुछ नगद राशि चोरी हुई है । पीड़ित महिला के अनुसार लगभग 5 से 10 लाख की चोरी हुई है।

वही आज शुक्रवार को block-c रोड नंबर-2 बंद घर में लाइट जलने और बंद होने पर आसपास के लोग में संदेह उत्पन्न हुआ और बाकी के समिति के लोगों को बुलाया गया इसके बाद समिति के सभी लोगों ने बंद घर का ताले को तोड़कर अंदर जब ढूंढा तो चोर छत की मदद से भागने में सफल हो गया।

मौके पर गोविंदपुर पुलिस पहुंची एवं मामले की छानबीन कर रही है। हमारें न्यूज़ ANP की ओर यह अनुरोध होगा कि जब भी आप अपने घर से बाहर जाएं चाहे वह एक दिन , या एक हफ्ते या एक माह के लिए जाए तो स्थानीय पुलिस को सूचित कर जाए.. ताकि इस प्रकार की घटना ना घटे।
NEWS ANPके लिए अंजली चक्रवर्ती की रिपोर्ट