शिक्षा का मंदिर 14 वर्षों से झेल रहा भूमि विवाद का दंश मामला विधानसभा के पटल पर भी उठाया गया फिर भी नहीं हो पाया है समाधान…

राँची(RANCHI) राजधानी राँची के अनगड़ा प्रखंड अंतर्गत चतरा पंचायत के चतरा मौजा स्थित राजकीयकृत मध्य विद्यालय 14 वर्षों से भुमि विवाद का दंश झेल रहा है । ज्ञात हो कि इस विद्यालय का निर्माण सन 1960 ई में हुआ था । विद्यालय के प्रधानाध्यापक से प्राप्त दस्तावेज ( बंडा पर्चा ) जिसमें 79 डिसमिल भूमि का विवरण है । ग्रामीणों का कहना है कि राज्यकीयकृत मध्य विद्यालय चतरा गैरमजरूआ खास भूमि मौजा चतरा के खाता संख्या 226 प्लॉट संख्या 20 कुल रकवा 2.03 के एक हिस्से में बना है जिसका ज़िक्र पुर्व में चतरा पंचायत में हुए कैम्प कोर्ट में है ।

स्कूल से सटे ख़ाली भुमि स्कूल का है जिसपर धर्मनाथ महतो सरस्वती देवी बबिता देवी व अमरनाथ महतो द्वारा गोबर ईंट बालू रखकर अतिक्रमण किया गया है अतिक्रमण हटाने को लेकर अंचल कार्यालय को आवेदन दिया गया है किंतु अबतक भुमि से अतिक्रमण नहीं हटाया गया है बच्चों का लंच होता है वो मिड्डे मिल उसी स्थान पर लेतें हैं गोबर व अन्य गन्दगी का ढेर के कारण बच्चों में बीमारी फैलने की संभावना बनी रहती है । वहीं दूसरी ओर सरस्वती देवी ने बताया कि 30 डिसमिल भूमि बंदोबस्ती के माध्यम से उन्हें प्राप्त है जिसका लगान भी सरकार को मेरे द्वारा दिया जा रहा है

अंचलाधिकारी द्वारा भूमि का सीमांकन कर दिया जाय तो विवाद नहीं होगा गोबर से स्कूल को परेशानी है तो स्कूल अपना भुमि को घेर ले हमें कोई आपत्ति नहीं है । इस भुमि में हो रहे अतिक्रमण को लेकर खिजरी विधायक राजेश कच्छप ने भी विधानसभा में आवाज उठाएं हैं और अबतक समस्या का समाधान नहीं होने की बात पूछने पर उन्होंने बताया कि जो मुद्दा मैंने सदन में उठाया है वो जमीन स्कूल का है वो मैं ग्रामीणों को दिलवाऊंगा ।

अनगड़ा प्रखण्ड उप प्रमुख जयपाल हजाम ने बताया स्कूल का निर्माण सन 1960 ई में हुआ है खाता 226 प्लॉट संख्या 20 कुल रकवा 2.03 एकड़ में मध्ये रकवा 60 डिसमिल भुमि स्कूल का है जिसमें धर्मनाथ महतो अमरनाथ महतो सरस्वती देवी व बबिता देवी द्वारा ईंट बालू व गोबर रखकर अतिक्रमण किया गया है जिससे बच्चों के स्वास्थ पर बुरा असर पड़ सकता है अमरनाथ महतो द्वारा सरकारी भूमि बेचने का झूटी आरोप लगाकर मुझे बदनाम करने का प्रयास किया जा कर रहा है अमरनाथ महतो इससे सिद्ध करें अन्यथा उसके ऊपर मान हानि के अमुक़दमा दर्ज किया जाएगा ।

इस सम्बंध में अंचलाधिकारी अनगड़ा ने अतिक्रमण हटाने को लेकर धर्मनाथ महतो अमरनाथ महतो सरस्वती देवी व बबिता देवी को नोटिस जारी किया है जिसमें बताया गया है कि मौजा चतरा के खाता संख्या 226 प्लॉट 20 कुल रकवा 2.03 एकड़ जमीन गैरमजरूआ खास भुमि है भुमि पर स्कूल अवस्थित है तथा बच्चों का खेलने का मैदान है सरकारी भूमि पर आपके द्वारा ईंट गोबर अतिक्रमण किया जा रहा है उक्त के आलोक में आपको निर्देश दिया जाता है कि तत्काल सरकारी भुमि से अवैध सामग्रियों को हटाया जाय साथ ही साथ टाटीसिलवे थाना को भी अंचलाधिकारी द्वारा उक्त भूमि को कढ़ी एवं सतत निगरानी रखते हुए किसी प्रकार से अवैध निर्माण से संरक्षित रखा जाय । इस समस्या को लेकर ग्रामीण अंचलाधिकारी अनगड़ा व उप प्रमुख अनगड़ा से मिले ।

NEWS ANP के लिए रांची से अर्जुन की रिपोर्ट…

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *