BMS की 93 वाँ कार्यसमिति की बैठक के दूसरे दिन संगठन की मजबूती पर हुई चर्चा..

धनबाद (DHANBAD)भारतीय मजदूर संघ का 93 वाँ कार्य समिति की बैठक के दूसरे दिन संगठनात्मक दृष्टि में चर्चा के उपरांत यह तय किया गया कि कार्यकर्ताओं और पदाधिकारी में दायित्व बोध बढ़ाने के लिए एक अभ्यास लिया जाएगा, जिसमें कार्यकर्ताओं को उनके क्या कर्तव्य हैं पदाधिकारी के क्या कर्तव्य है ? क्या दायित्व है ?

इस सारे विषय में कार्यकर्ताओं को सुचारू रूप से प्रशिक्षित किया जाएगा ,साथ में ही कार्यसमिति की बैठक में दो कार्य समिति के सदस्य श्री ओम सिंह और वशिष्ठ नारायण सिंह को प्रदेश कार्यसमिति का सदस्य मनोनीत किया गया । इसके साथ ही उद्योगों में प्रभारी के तौर पर भारतीय मजदूर संघ के पदाधिकारी जिम्मेवारी तय की गई ,क्लस्टर प्रमुख कुछ जिलों में और कुछ बड़े उद्योगों को मिलकर कलस्टर बनने का निर्णय लिया गया। जिसमें पदाधिकारी को उसका दायित्व दिया गया।

प्रदेश कार्यालय में प्रभारी की नियुक्ति प्रदेश मंत्री संजय चक्रवर्ती को किया गया। रामचंद्र गुप्त आंगनबाड़ी, सईया मिड डे मील क्लस्टर सुनील कुमार ,राज्य कर्मचारी नगर निगम नगर परिषद नगर पंचायत जिला परिषद सहकारी बैंक ग्रामीण बैंक कृष्णा राय,नॉन कॉल स्टील माइंस यूरेनियम बॉक्साइट ,सीमेंट , फिशरमैन कोल्हान ठेका मधु संघ अंगद उपाध्याय,

भवन निर्माण ग्रामीण विकास संघ मोटि या मजदूर स्थानीय औद्योगिक क्षेत्र ,संजय चक्रवर्ती शिक्षा स्वास्थ्य प्राइवेट ट्रांसपोर्ट स्ट्रीट वेंडर सीसीएल सीएमपीटी रबर प्रभात रंजन रेल पोस्ट बैंक डिफेंस सर्वे आफ इंडिया एयरपोर्ट एफसीआई हैक डीवीसी, माधव सिंह बीसीसीएल , सीएमपीएफ।

आगे की कार्य समिति कोल्हान में तय किया गया और साथ ही अभ्यास पर हजारीबाग में तय किया गया। भारतीय मजदूर संघ अपने अनुसांगिक संगठनों से जो ठेका के क्षेत्र में भी काम करने का निर्णय लिया गया बड़े उद्योगों में ठेका मजदूर का कार्य सुचारू रूप से संचालित करने के लिए क्लस्टरों का निर्माण किया गया।

NEWS ANP के लिए कुंवर अभिषेक सिंह की रिपोर्ट

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *