आसनसोल(ASANSOL): पश्चिम बंगाल आसनसोल के नियामतपुर स्थित बेनाग्राम इलाके मे रेलवे पुल के पिलर से पत्थर लोड हाइवा अपना नियंत्रण खोकर टकरा गई..
बताया जा रहा है की हाइवा झारखंड धनबाद के गोबिंदपुर से पत्थर लेकर पुरुलिया जिले के रघुनाथपुर जा रही थी तभी हाइवा का अचानक से ब्रेक फेल हो गया और हाइवा रेल पुल के पिलर से टकरा गई..
हालांकि इस घटना मे हाइवा चालक और उसका खालासी सुरक्षित है, फिलहाल मौके पर पहुँची नियामतपुर पुलिस फाड़ी और ट्रेफिक पुलिस यातायात सेवा बाधित ना हो उसके लिये कार्य कर रही है, साथ मे मामले की जाँच भी
NEWS ANP के लिए आसनसोल से अमरदेव की रिपोर्ट..