बाँकुड़ा : पिछले दो दिनों से बाँकुड़ा में हाथियो के हमले में दो लोगों की मौत हो चुकी है।
बाऊजूद इसके वन विभाग अधिकारी अभी तक हाथियो को जंगलों में भगा पाने में सफल नहीं हो रहे है।
गत रात बाँकुड़ा ज़िले के बड़जोड़ा इलाक़े में गत रात हाथियो का एक द्ल बार फिर सड़को पा आ गया।
हाथियो के इस दल की वजह से यातायात कुछ समय के लिए बाधित हुई।
NEWS ANP के लिए आसनसोल से अमरदेव की रिपोर्ट..