अवैध कोयला खनन का फायर डेंजर जोन में असर,तेज आवाज के साथ बना गोफ,निकल रही जहरीली गैस,मुख्य सड़क में भी आई दरार,,दहशत के साए में आसपास के लोग और स्कूली बच्चे भी..

धनबाद(DHANBAD) बीसीसीएल गोविंदपुर एरिया 3 के आगरडीह मे आचनक तेज आवाज के साथ गोफ बन गया है।जिससे लगातार जहरीली गैस रिसाव होने लगा है।

भारी मात्रा में जहरीली गैस रिसाव होने से स्थानीय लोगो मे दहशत है। आगरडीह बूढ़ा बाबा मंदिर के समीप जोरदार आवाज के साथ गैस रिसाव होने लगा है। अगल-बगल में रह रहे हैं लोग घटना से भयभीत है।वही तेतुलिया कतरास मुख्य मार्ग में जगह जगह दरार हो गया है।मुख्य सड़क के रास्ते बच्चे प्रतिदिन स्कूल जाते है।वही स्थानीय लोग बाजार आना जाना इसी दरार वाले सड़क से करते है।

स्थानीय लोगो ने इसकी सूचना बीसीसीएल प्रबंधन को दिया।बीसीसीएल प्रबंधन सूचना पाकर मौके पर पहुच गोफ की भराई करने में जुट गए है।
गैस निकलने के कारण पूरा इलाका धुआं धुआं हो रहा है जिस कारण से लोगों को सांस लेने में काफी तकलीफ होने लगी है।

वही स्थानीय लोगो का कहना है कि अवैध कोयला खनन बन्द मुहानों से होने के कारण गोफ बना है।जिससे गैस रिसाव हो रहा है।मुख्य सड़क में भी दरार आ गई है।लोग सुरक्षित रहे इसका उपाय बीसीसीएल को करना चाहिय।

वही बीसीसीएल के अधिकारी ने कहा पूर्व में ही कोयले में आग लगी हुई है।जिसके कारण गोफ बना है।पूरा क्षेत्र डेंजर जोन घोषित है।लोग खुद इस स्थान से चले जाय।जहां जगह मिले वहां बसे।ऑफीयली बीसीसीएल किसी को कही नही बसा सकती है।

NEWS ANP के लिए नितेश गोप के साथ धर्मेंद्र सिंह की रिपोर्ट..

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *