झरिया विधान सभा के भौरा दामोदर नदी मोहालबनी मुक्तिधाम घाट पर करोड़ों रुपया के लगता से बना विद्युत शवदाह गृह बनाकर तो तैयार होगा, परंतु शुरुवात के चार महिना ही चल और आज पुन शवदाह गृह बंद होने के कगार पर है, विद्युत शवदाह गृह बंद रहने के कारण शव जलाने पहुंचे रहे
मृतक के परिजनों को लकड़ी खरीद कर शव जलाना पड़ा रहा है, इधर विद्युत शवदाह गृह में कार्यरात कर्मचारीयो का कहना है कि हम कर्मचारी लोग जिला के सभी वरीय अधिकारी एवं जनप्रतिनिधियों से इस विद्युत शवदाह गृह को पुन जल्द से जल्द चालू करने का मांगा कर थक चुके है परंतु अभी तक यह विद्युत शवदाह गृह बंद ही पड़ा है,,
आपको यह भी बात दू की इस मोहालबनी मुक्तिधाम घाट पर जिले भर के लोगो अपने परिजनों का दाह संस्कार करने के लिए पहुंचते,,,
NEWS ANP के लिए झरिया से भोला बाउरी की रिपोर्ट
