सिंदरी(धनबाद) 30जनवरी। प्रधानमंत्री के महत्वाकांक्षी प्रॉजेक्ट में से एक हर्ल सिंदरी यूनिट के उद्घाटन को लेकर धनबाद प्रशासन सुरक्षा, ब्यवस्था एवं प्रशासनिक जानकारी को लेने लगातार दौरे कर रही हैं। मंगलवार को संध्या लगभग 4बजे के वक्त आईजी डॉ माइकल एस राज, डीआईजी एस के झा, एसएसपी एच पी जनार्दन, सी टी एस पी अजीत कुमार, ग्रामीण एस पी कपिल चौधरी, एस डी पी ओ सिंदरी अभिषेक कुमार के साथ बलियापुर थाना प्रभारी सूबेदार यादव के अलावा कई अन्य अधिकारी भी दलबल के साथ मौजूद थे।
सभी अधिकारी हर्ल परिसर में हेलीपैड एवं स्वागत स्थल का निरिक्षण करने पहुँचे थे। सिंदरी हर्ल अधिकारियो में वाईस प्रेसिडेंट सुरेश कुमार प्रामाणिक, एचआर सी एम संत सिंह सभी प्रशासनिक अधिकारीयों को हर्ल के द्वारा की जानेवाली ब्यवस्था से अवगत कराया।
प्रशासनिक अधिकारी जानकारी से संतुष्ट हुए, पर सभी ब्यवस्था को अंतिम रूप देने के बाद पुनः निरक्षण करने की बात कही। अभी भी प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर थोड़ी असमंजस की स्थिति बनी हुई है। प्रधानमंत्री के प्रस्तावित कार्य क्रम को लेकर तैयारियां पूरी जोर सोर से किया जा रहा है।
NEWS ANP के लिए धनबाद से नितेश गोप की रिपोर्ट…
