
धनबाद (DHANBAD)धनबाद राष्ट्रीय चेतना मंच का स्वाभिमान स्वदेशी मेला 28 फरवरी से जिला परिषद मैदान में शुरू होगा जो कि 10 मार्च तक चलेगा …गांधी सेवा सदन में बुधवार को प्रेस वार्ता कर यह जानकारी आयोजक धर्मजीत चौधरी ने दी ,..
स्वदेशी मेला कार्यक्रम के आयोजक श्री चौधरी ने बताया कि मेले में 80 स्टाल लगाए जाएंगे झारखंड ,बिहार बंगाल, उड़ीसा मध्य प्रदेश आदि राज्यों के स्टॉल धारक अपना उत्पाद लेकर आएंगे… मेले में खादी के वस्त्र, भागलपुरी सिल्क ,कथा की साड़ी, गृह सजा की सामग्री, घरेलू उपयोग के समान मिलेंगे इसके अलावा खाने-पीने की लजीज स्टॉल भी होंगे. बच्चों के मनोरंजन के लिए जंपिंग मिकी माउस ,वाटर पार्क की व्यवस्था की गई है ..स्कूली बच्चों के लिए संध्या के समय प्रतिदिन सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा
मौके पर स्वाभिमान स्वदेशी मेला के आयोजक सह बीजेपी नेता धर्मजीत चौधरी, मुकेश सिंह ,कैफे मलिक छोटू चार्ली बृज कुमार राय ,रमेश गांधी उपस्थित थे…
NEWS ANP के लिए कुंवर अभिषेक सिंह की रिपोर्ट