रांची(RANCHI): झामुमो ने पूर्व सीएम हेमंत सोरेन के साथ जांच एजेंसी ईडी के रवैये पर गहरी नाराजगी प्रकट की है. पार्टी महासचिव और प्रवक्ता सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि पूर्व सीएम हेमंत सोरेन को अमानवीय तरीके से रखा जा रहा है, अमानवीय तरीके से ईडी पेश आ रही है.
इसके विरोध में झारखंड सहित पूरे देश में आंदोलन किया जाएगा. हेमंत सोरेन को ईडी अपनी हिरासत में अमानवीय परिस्थिति में रखे हुए है. दूसरी ओर हेमंत की पेशी के दौरान लगातार मीडिया ट्रायल भी किया जा रहा है. ईडी हेमंत को 13 दिनों की रिमांड पर ले चुकी है.
नेता से इतना खौफ है कि उन्हें तहखाने में रखा गया है. ताकि घुट के मर जाएं, रोशनी में मत रखो, ताकि वह अंधा हो जाएं. आवाज ना आए ताकि उनके सुनने की क्षमता खत्म हो जाए. इस अमानवीय परिस्थिति में उनको रखा गया है.
भट्टाचार्य ने कहा कि झारखंड में अभी सरकार को अस्थिर करने के प्रयास किये जा रहे हैं. अब हम मुकाबला करेंगे. 15 तारीख से पंचायत स्तर पर प्रतिरोध की आवाज तैयार होगी और तबतक जारी रहेगा जबतक कि हमारे नेता के खिलाफ की गयी साजिश की असलियत सामने ना आ जाए. 16 फरवरी से हड़ताल पर पार्टी उरतेगी.
NEWS ANP के लिए रांची से V SIngh की रिपोर्ट..
