रांची(RANCHI): एक स्कूली छात्रा की ओर से झारखंड के पूर्व CM हेमंत सोरेन के नाम लिखी गई चिट्ठी की काफी चर्चा हो रही है।
झारखंड पलामू की एक स्कूली छात्रा की ओर से झारखंड के पूर्व CM हेमंत सोरेन के नाम लिखी गई चिट्ठी की काफी चर्चा हो रही है। इस चिट्ठी में सातवीं कक्षा की एक छात्रा ने स्कूल के क्लास रूम से हेमंत सोरेन की तस्वीर हटाए जाने के बाद अपनी भावनाओं को लिखा है।
स्कूली छात्रा का कहना है कि हेमंत सोरेन के CM रहने से कई बहन-बेटियों को पढ़ने-लिखने की हिम्मत मिली थी।
मैं आंसू नहीं बहाऊंगा, समय के लिए बचा कर रखूंगा
पूर्व मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने कथित जमीन घोटाले में ED की गिरफ्तारी के बाद विधानसभा के विशेष सत्र में काफी भावपूर्ण भाषण दिया था। हेमंत सोरेन ने उस भाषण में कहा था- ‘मैं आंसू नहीं बहाऊंगा, समय के लिए बचा कर रखूंगा’। अब पलामू के एक सरकारी स्कूल में सातवीं कक्षा में पढ़ने वाली एक छात्रा का कहना है- ‘अब हमने भी रोना बंद कर दिया है’।
NEWS ANP के लिए रांची से V SIngh की रिपोर्ट..
