झरिया। झरिया के श्री मनन करियर सेंटर में पंडित श्री रामश्रेष्ठ झा एवं राजीव पांडेय ने संयुक्त रूप से करियर सेंटर के छात्र छात्राओं को विधिवत रूप से करवाई विद्या की देवी मां सरस्वती की पूजन अर्चना। श्री मनन करियर के संस्थापक मनंजय ने कहा की माघ शुक्ल पक्ष बसंत पंचमी को हर वर्ष मां सरस्वती का आगमन होती हैं। इस दिन पूजन के लिए विद्यार्थियों में काफ़ी हर्षित भाव से उमंग देखने को मिलता है, इसकी तैयारी को लेकर छात्र लगे रहते हैं।

सभी स्कूल ,कॉलेज, कोचिंग संस्थान अनेकों चौक चौहरे मुहुल्ले में विद्या की देवी मां सरस्वती की या देवी सर्वभूतेषु विद्या रूपेण संस्थिता नमस्तस्यै- नमस्तस्यै, नमस्तस्यै नमो नम: आदि मंत्रों के जाप के साथ सभी श्रद्धा भक्ति से मां की पूजा अर्चना करते हैं। श्री पाठक ने कहा कि श्री मनन करियर सेंटर से बहुत कम समय में सैकड़ों छात्र एवं छात्राएं ने अनेकों विभाग में सरकारी नौकरी प्राप्त की है । वही सभी संस्था से तैयारी कर रहे छात्र छात्राएं से अपील करते हुए
कहा कि आप मेहनत जारी रखिए सफलता आपको एक दिन जरूर प्राप्त होगी। श्री पाठक का मानना है कि मां सरस्वती के दरबार से कोई निराश नहीं लौटा है । मुख्य रूप से पूजन को सफल बनाने में मृत्युंजय पासवान, दुर्गेश पाठक,दीपक सिंह,विवेक साव, मोहित गुप्ता, जितेंद्र यादव, बब्लू सिंह, सोनू सिंह, भोला केशरी, राहुल सिंह,प्रीतम यादव,प्रशांत गुप्ता ,सागर,अमित यादव, रोहन गुप्ता, सूरज, विशाल निधि शर्मा, लक्ष्मी, काजल, पूजा, किरण,आदि संस्था के छात्र छात्राएं मौजूद थे!

NEWS ANP के लिए झरिया से अरविन्द सिंह बुंदेला की रिपोर्ट…
