सिंदरी(SINDRI): SL 2 पानी टंकी शहरपुरा बाबा तिलका मांझी फुटबॉल मैदान में बाबा तिलका मांझी जयंती के उपलक्ष में तीन दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट का शुरुवात बाबा तिलका मांझी के प्रतिमा पर नीम टांड़ के समाज सेवी युधिष्ठिर टुडू,राम टुडू और देवी लाल हेंब्रम ने माल्यार्पण कर के किया.
इस फुटबॉल टूर्नामेंट का पहला मैच जूनियर बाबा तिलका मांझी क्लब SL 2 V/S जूनियर वीर बिरसा क्लब सीधाबानी के बीच खेला गया,
दोनो ही टीमों ने बेहतरीन खेल के प्रदर्शन दिखाते हुए,अंत में जूनियर बाबा तिलका मांझी क्लब ने प्लेंटी में अपना जीत दर्ज करके दूसरे राउंड में पहुंचने वाला पहला टीम बना, इस फुटबॉल टूर्नामेंट मैच को देखने के लिए भरी संख्या दर्शक गण पहुंचे,
सिंदरी से NEWS ANP के लिए भोला बाउरी की रिपोर्ट..
