बाघमारा (BAGHMARA) फ़िल्म तिरंगा से बॉलीवुड में प्रलयनाथ गैंडास्वामी के नाम से मशहूर कलाकार दीपक शिर्के आज बाघमारा पहुँचे।बाघमारा के टाटा सिजुआ अन्तर रूसी विहार में
ओ सनम नामक खोरठा फ़िल्म में बतौर मुख्य खलनायक के किरदार निभाते हुए आज यहाँ फ़िल्म शूटिंग में शामिल हुए।इसी शूटिंग के सिलसिले में अगले कुछ दिनों में धनबाद के कई क्षेत्रो में भ्रमण करेंगे।वहीँ पत्रकारों से बातचीत के दौरान यह कहा कि झारखण्ड के कलाकारों में अभिनय की दिशा में काफी हुनर है।जिसे और भी निखारा जा सकता है।
यहाँ फ़िल्म उद्योग को लेकर भी काफी उम्मीदें हैं न जिस तरह का माहौल यहॉं देखने को मिला इससे यह संभावना है कि यहाँ के कलाकार आनेवाले दिनों में फ़िल्म उद्योग को बढ़ावा देंगे।
NEWS ANP के लिए बाघमारा से जीतेन्द्र कुमार की रिपोर्ट…