फिर सुर्खियों में आईं! चार बच्चों की मां सीमा हैदर प्रग्नेंट, बाबा ने की ये भविष्यवाणी…

नोएडा: पाकिस्तान से चार बच्चों के साथ भागकर भारत में अपने प्रेमी सचिन मीणा के पास आई सीमा हैदर एक बार फिर सुर्खियों में है। नए साल के पहले दिन सीमा हैदर ने कह दिया कि वह 2024 में सचिन के बच्चे की मां बन सकती हैं। उन्होंने यह भी कहा कि होली के बाद ‘गुडन्यूज’ दे सकती हैं। सीमा हैदर का यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इसमें सचिन के बाबा ने एक भविष्यवाणी भी की है। उन्होंने सीमा का हाथ देखकर पोता होने की बात कही है।

सीमा हैदर के प्रेग्नेंट होने की अटकलें काफी समय से चल रही हैं। हालांकि, खुद सीमा हैदर अब तक हर बार इन बातों को हंसकर टालती रहीं। अब सीमा ने खुलकर कहा है कि 2024 में वह सचिन के बच्चे की मां बन सकती है। खुद को सीमा का भाई बताने वाले वकील एपी सिंह ने भी सोशल मीडिया पर वीडियो जारी करते हुए कहा कि वह ‘मामा’ बनने जा रहे हैं। सीमा और एपी सिंह के कबूलनामे के बाद तय हो गया है कि ‘भारत-पाकिस्तान’ की इस मशहूर लव स्टोरी में नया ट्विस्ट आने वाला है।

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में सचिन के बाबा यह भी कहते हैं कि उन्होंने सीमा का हाथ देखा है और उसे एक और बेटा होगा। वह कहते हैं, ‘एक लड़का मिलेगा अभी इसको। देख लिया है पहले (हाथ) ही। मेरी बात झूठी नहीं निकल सकती। बहकाने वाली बात नहीं करता। मैं क्यों बहकाऊंगा।’ जब सीमा से पूछा गया कि क्या 2024 नई खुशिया लेकर आएगा तो उसने कहा, ‘बिल्कुल लेकर आएगा। 23 भी बहतु खुशियां लेकर आया। कुछ दुख और परेशानियां थीं। बिल्कुल खुशियां आएंगी, आप लोगों को मिठाई खिलाएंगे। इनका (सचिन) का भी जन्मदिन है, अच्छा है किसी और का भी जन्म हो जाए। बहुत जल्द हो जाएगा।’

सीमा के पहले पति गुलाम हैदर से चार बच्चे हैं। वह चारों बच्चों को लेकर ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा गांव में अपने प्रेमी सचिन मीणा के पास पिछले साल मई में आ गई थी। जुलाई में इसका खुलासा होने के बाद सीमा और सचिन को गिरफ्तार कर लिया गया था। जमानत मिलने के बाद से सीमा सचिन के साथ उसके घर में रह रही है। सीमा का दावा है कि पबजी गेम खेलते हुए उसे सचिन के साथ प्यार हो गया था। वह नेपाल के रास्ते बिना वीजा-पासपोर्ट भारत में दाखिल हो गई थी।

NEWS ANP के लिए कुंवर अभिषेक सिंह की रिपोर्ट..

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *