पाकुड़(PAKUD): शहर के आई सी एस कम्प्यूटर सेंटर में हर साल की तरह इस साल भी संस्था की ओर से सरस्वती पूजा धूमधाम से मनाया। छात्रों ने पूजा अर्चना कर मां सरस्वती से आशीर्वाद मांगा।

परीक्षा देने वाले छात्रों ने कहा की मां सरस्वती के आशीर्वाद से हम सभी का परीक्षा अच्छा हो यही मां सरस्वती से आशीर्वाद मांगा है। मौके पर उपस्थित संस्था के चेयरमैन जयदेव कुमार, निदेशक जहांगीर अंसारी, शिक्षिका अर्पिता मंडल, शिल्पा सरकार, छात्र रोहित, राज, विशाल, हिमांशु, अभिनाश, छात्रा दुर्गा, रूपसा, प्रिया, मुनमुन, जयश्री सहित अन्य छात्र छात्राएं उपस्थित थे।
NEWS ANP के लिए पाकुड़ से जयदेव की रिपोर्ट..
