सिंदरी(SINDRI): बलियापुर प्रखंड अंतर्गत के बालीचिड़का में D. M. F. T. योजनांतर्गत बालीचिड़का से परसबनिया 1,00 किलो मीटर निर्मित सड़क प्रथम चरण में ही विवादों में पड़ गया..
ठेकेदार द्वारा पहले दौर में ही गड़बड़ी की जा रही है, यह कहना है बालीचिड़का के ग्रामीण और जेएमएम युवा सचिव राजेंद्र हेम्बाराम का, इन्होंने सड़क निर्माण कार्य का विरोध करते हुए वरीय अधिकारियों से शिकायत करने की बात कही है, सड़क का निर्माण एस्टीमेट के मुताबिक नहीं हो रहा है।
तो वही छाता टांड़ पंचायत के मुखिया राजाराम रजक का कहना है ग्रामीणों के द्वारा शिकायत मिला है की सड़क निर्माण कार्य एस्टीमेट के मुताबिक नहीं हो रही है, इसकी जांच हम खुद करने जाएंगे अगर कोई भी गड़बड़ी मिली तो इसकी लिखित शिकायत हम जिला के वरीय अधिकारी को करेंगे,,
सिंदरी से NEWS ANP के लिए भोला बाउरी की रिपोर्ट..
