पीएम मोदी के खिलाफ अपशब्द भाषा के प्रयोग पर बंगाल मे मचा बवाल…

आसनसोल(ASANSOL): पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता के रेड रोड स्थित बीआर अम्बेडकर प्रतिमा के सामने तृणमूल सुप्रीमो मुख्यमंत्री ममता बैनर्जी के नेतृत्व मे तृणमूल ने 48 घंटों के लिये बंगाल मे चल रही केंद्रीय योजनों के बकाया राशि की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन पर बैठी थीं इस दौरान मुख्यमंत्री ने धरना के दूसरे दिन सौ दिन के रोजगार योजना के तहत काम करने वाले मनरेगा के करीब 21 लाख मजदूरों को 21 फरवरी से पहले उनके बकाया राशि की भुगतान उनके खातों मे राज्य सरकार के फंड से करने की घोसणा की थी.

जिसके बाद से राज्य के विरोधी दल के नेताओं ने ममता व उनके सरकार पर केंद्र के एक लाख 95 हजार करोड़ रुपए चोरी करने का आरोप लगाते हुए यह कहा की ममता ने केंद्र के चोरी कर रखे गए पैसों को मनरेगा मजदूरों को दे रही है.

वह चाहती तो यह पैसे पहले भी दे देती पर उन्होने ऐसा नही किया, उल्टा उन पैसों को अपने पास छीपा कर रखा और उसके इंट्रेस्ट के पैसों को वह मनरेगा मजदूरों को देने की घोषणा कर रही हैं, ऐसे मे ममता ने धरना के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ बकाया राशि की मांग को लेकर एक ऐसे शब्द का प्रयोग कर दिया की उस शब्द से पुरे बंगाल मे बवाल मच गया है, ममता ने कहा-रोज मोदी जी बोल रहे पक्का घर कर दे रहे हैं बाल तुम महल मे रहोगे और गरीब का छत छीन लोगे उसको दे नही रहे हो और पैसा मांगने से सबको बोल रहे हो चोर, सब चोर है और तुम साधु हो,

धरना मंच से ममता द्वारा इस अशब्द भाषा के प्रयोग के बाद पुरे राज्य मे भाजपा विरोध प्रदर्शन कर रही है, ऐसे मे आसनसोल मे भाजपा ने सड़क जाम कर ममता का पुतला दहन किया और मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए यह कहा की मुख्यमंत्री ममता बैनर्जी से यह अपेक्षा उनको नही थी इससे पहले भी वह कई बार भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा व केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बारे मे अशब्द भाषा का प्रयोग कर चुकी हैं,

अब उन्होने पीएम नरेंद्र मोदी के खिलाफ ऐसे असब्द भाषा का प्रयोग किया है, जो काफी शर्म की बात है, जिससे बंगाल की जनता को बाहर के राज्यों मे काफी लज्जित होना पड़ता है लोग इनके वजह से बंगलियों को अब चोर के नजर से बोलते हैं, क्योंकि ममता व ममता की सरकार कुछ इस कदर कार्य ही कर रही है

NEWS ANP के लिए पश्चिम बंगाल से आमरदेव की रिपोर्ट…

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *