
धनबाद(DHANBAD) BBMKU में इन दिनों चल रहा है चतुर्थ अंतर महाविद्यालय युवा महोत्सव कार्यक्रम के आज दूसरे दिन नित्य प्रस्तुति कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें कुल 22 कॉलेज ने भाग लिया हर एक प्रस्तुति में दिखाई दी समाज तक एक अच्छे संदेश पहुंचाने का प्रयास इस नित्य कार्यक्रम की शुरुआत सुबह से की गई जिसका समापन संध्या में हुआ कल पार्टिसिपेट टीमों में जितने भी प्रस्तुति आज की गई है.
उसके रिजल्ट कल अगले सुबह जारी किए जाएंगे जिसमें कोईलांचल सहित अन्य शेरों से भी आए हुए छात्र-छात्राओं ने अपनी भागीदारी सुनिश्चित की और उनके इस नित्य कार्यक्रम को देखकर वहां मौजूद सभी लोग मंत्र मुक्त रह गए एक से बढ़कर एक क्लासिकल डांस ग्रुप डांस सहित समाज की हर कुरीतियों को दर्शाते हुए अपने नित्य के माध्यम से एक अच्छे संदेश पहुंचाने का प्रयास पार्टिसिपेट किए हुए हर एक कॉलेज की टीम ने किया.
वही इस कार्यक्रम में मौजूद डीन स्टूडेंट वेलफेयर की पुष्पा कुमारी ने बताया कि इन सभी कार्यक्रमों से बच्चों के बेहतर भविष्य और उनकी प्रतिभा को निखारने का अवसर मिलता है जो भी बच्चे जिस भी क्षेत्र में अपनी रूसी रखते हैं उन्हें स्वतंत्र होकर उन्हें उसे क्षेत्र में जाने देना चाहिए ताकि वह अपने मनपसंद क्षेत्र में जाकर अपनी प्रतिभा को प्रस्तुत कर अपने जीवन में बेहतर कर सके..
NEWS ANP के लिए धनबाद से अंजलि चक्रवर्ती की रिपोर्ट…