आसनसोल, पश्चिम बंगाल आसनसोल रेड लाईट एरिया दिशा यौन पल्ली से मानव तस्करी की एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है, अचानक से दिशा के यौन पल्ली मे हुई छापेमारी से पुरे दिशा यौन पल्ली मे हड़कंप का माहौल छा गया, हर कोई हरान था की आखिरकार हुआ क्या उसी बिच आसनसोल कुलटी और नियामतपुर पुलिस ने दिशा यौन पल्ली से आसमा के साथ -साथ दिशा यौन पल्ली की एक महिला दलाल सिउली उर्फ़ रिया को अपने साथ गिरफ्तार कर थाने ले गई,
पुलिस की अचानक से हुई इस छापेमारी के बाद यह पता चला की बांग्लादेश ढाका सोनालीडांगा कालीगंज हाटबार बाजार की रहने वाली 36 वर्षीय आसमा अख्तर आसनसोल के रेड लाईट एरिया दिशा यौन पल्ली से पुलिस ने बरामद किया है, बताया जा रहा है की आसमा के दो बच्चे हैं, जिसमे से एक का नाम अब्बू बकार तो दूसरे का अब्बू हलीम है, वहीं आसमा के पति का नाम मोहम्मद साहिन है, साहिन दुबई मे रहकर वहाँ किसी फैक्ट्री मे काम करता था,

ऐसे मे साहिन की पत्नी और उसके दोनों बच्चे बांग्लादेश मे ही रहते थे, उसी बिच आसमा को महिला दलाल सिउली से दोस्ती हो गई, सिउली बार -बार आसमा के घर जाने लगी और उसको भारत मे नौकरी दिलाने की बात कर महीने की मोटी रकम दिलाने का दावा कर्ति रही, आसमा सिउली की बातों मे आ गई और अपने दोनों बच्चों को अपने रिस्तेदार के यहाँ छोड़कर चोरी छिपे बांग्लादेश से भारत आ गई और पश्चिम बंगाल के आसनसोल रेल लाईट एरिया मे पहुँच गई, बताया यह भी जा रहा है की सिउली ने आसमा को नशा देकर उससे देह वेपार करवाने लगी नशे के हालात मे आसमा को कुछ पता नही चलता की उसके पास कौन आ रहा है कौन उसके साथ क्या कर रहा है,
ऐसे मे जब आसमा के पति साहिन को आसमा के गायब होने की खबर मिली तो वह दुबई से अपना सारा काम छोड़ बांग्लादेश पहुँच गया और अपनी पत्नी की खोज मे बांग्लादेश से भारत पहुँच गया, खबर के अनुसार वह पश्चिम बंगाल के आसनसोल रेड लाईट एरिया तक पहुँच गया, जहाँ वह दो दिनों तक अपनी पत्नी आसमा को काफी तलास्ता रहा तब जाकर वह अपनी पत्नी तक उसका ग्राहक बनकर पहुँच पाया और फिर उसने घटना की जानकारी आसनसोल पुलिस कमीशनरेट व नियामतपुर पुलिस फाड़ी सहित कुलटी पुलिस को लिखित शिकायत की पुलिस ने भी इस मामले मे देर नही करते हुए

शिकायत के आधार पर दिशा यौन पल्ली मे छापेमारी कर दी और उस महिला दलाल सिउली उर्फ़ रिया के साथ पीड़ित आसमा को गिरफ्तार कर थाने ले गई और दोनों को आसनसोल न्यालय मे पेश किया गया मामला दो देशों का है इस लिये कई कागजी परिकिर्या है उन परिकिर्याओं को पूरा होने व न्यालय मे अगली सुनवाई के बाद ही न्यालय द्वारा कुछ फैसला मिल पाएगा और फिर साहिन अपनी पत्नी को अपने वतन बांग्लादेश ले जाने मे सफल हो पाएगा,
खबर यह भी सामने आई है की अगर आसमा को लेने उसका पति साहिन थोड़ी भी देर कर देता तो शायद आसमा एक और देश कनाडा पहुँच चुकी होती जिसकी पूरी तैयारियां भी हो चुकी थीं बताया जाता है की सिउली उर्फ़ रिया हर महीने बांग्लादेश जाती है और वह वहाँ से भोली भाली लड़कियों को नौकरी के नाम पर मोटी रकम दिलवाने का झांसा देकर भारत लाती है
और पश्चिन बंगाल के आसनसोल रेडलाइट एरिया लाती है, यहाँ से फर्जी कागजातों की बल पर उन लड़कियों का भारत का पासपोर्ट बनवाकर उन्हे कनाडा या फिर किसी अन्य देशों मे टूरिस्ट वीजा पर भेजती है और मोटी रकम कमाती है, बताया यह भी जा रहा है की सिउली उर्फ़ रिया का एक बड़ा सिण्डिकेट है जो सिण्डिकेट बड़े पैमाने पर मानव तस्करी के कारोबार मे लिप्त है
NEWS ANP के लिए आसनसोल से अमरदेव की रिपोर्ट..