धनबाद (DHANBAD): धनबाद जिले के मंडल कारा में रविवार की सुबह जिला प्रशासन ने औचक छापेमारी की। वरीय अधिकारियों में ग्रामीण एसपी और सिटी एसपी, एसडीएम ,कार्यपालक दंडाधिकारी ,प्रशासनिक पदाधिकारी , और जिला पुलिस पदाधिकारी और भारी संख्या में जिला पुलिस बल के नेतृत्व में संयुक्त छापेमारी की गई..सभी वार्डो की तलाशी में कैंची , नेल कटर, चिलम और मोबाइल चार्जर बरामद किया गया…इसके अलावा कोई अन्य घातक या आपत्तिजनक सामान बरामद नहीं हुई है..
धनबाद एसएसपी ने इस छापेमारी को महज रूटीन जांच बताया …
हालांकि इस छापेमारी को लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखकर किया जा रहा है..जेल में बंद कुख्यात बंदियों के साथ राजनीतिक पार्टियों से जुड़ी बंदियों पर भी खास नज़र रखी जा रहीं है..
NEWS ANP के लिए धनबाद से कुंवर अभिषेक सिंह की रिपोर्ट..
