
धनबाद(DHANBAD)निरसा। जिला के सभी प्रखंड के प्रमुख प्रतिनिधिमंडल सांसद पशुपतिनाथ सिंह के आवास पर गुरुवार को जाकर एगारकुंड प्रखण्ड में अबुआ आवास में अनियमत्ता और जनप्रतिनिधियों के साथ अभद्र व्यवहार एवं लोकतंत्र की हत्या के आलोक में ज्ञापन सौपा गया जिसमे एगारकुंड प्रखंड में होने वाली धरना में उपस्थित होने को कहा गया एवं माननीय सांसद के द्वारा दूरभाष के माध्यम से उपायुक्त को इस विषय पर उचित कार्यवाही को कहा गया। जिसमे प्रमुख संघ के अध्यक्ष गोविंदपुर के प्रमुख निर्मला सिंह , सचिव तोपचाची प्रमुख आनंद महतो , बलियापुर प्रमुख पिंकी देवी , निरसा प्रमुख आशा देवी ,केलियशोल प्रमुख विवेक मंडल , टुंडी प्रमुख मालती मरांडी , धनबाद प्रमुख आरती देवी , एगारकुंड प्रखंड प्रमुख संगीता महतो एवं एगारकुंड पंचायत समिति सदस्य मीरा देवी, योगेश सिंह , रेखा कुमारी , आशा बाउरी , संतोष कुमार राय , रंजन कुमार सिंह एवं अन्य अन्य पंचायत समिति सदस्य मौजूद थे ।
NEWS ANP के लिए निरसा से संतोष की रिपोर्ट..