
बाघमारा कॉलेज में मंगलवार को समेस्टर 5 के इतिहास के परीक्षा के दौरान बाहरी 15-20लोगों ने परीक्षा हॉल में धुस कर प्रोफेसर ब्रम्हा नंद पांडेय की पिटाई कर दी.घटना के संबंध में पीड़ित प्रोफेसर पांडेय ने बताया कि 12 जनवरी को परीक्षा के दौरान एक छात्रा को कदाचार के लिए कई बार रोका समझाने का प्रयास किया, नही मानी तो कुछ समय के लिए उसकी कॉपी जप्त कर ली थी ओर इसकी सूचना परीक्षा नियंत्रक को देते हुए सभी स्थिति से अवगत कराया था .
मामले में मंगलवार को प्रमोद कुमार नामक व्यक्ति ने मोबाइल फोन पर आज धमकी दी थी मामले को गंभीरता से नही लिया और परीक्षा के दौरान ही 15-से 20 लोग परीक्षा हॉल में धुस आये और एकाएक मारपीट करने लगे छात्रों में हड़कंप मच गया लोग परीक्षा छोड़ कर भागने लगे.
मामले की गंभीरता को देखते हुए कुछ छात्राओं ने मेरा बचाव किया और इसी बीच कॉलेज कर्मी को जुटते देख सभी हमलावर भाग निकले .मामले में सभी पहलू पर इसकी जानकारी प्राचार्य रंजन कुमार को दी गई. मामले में कॉलेज कर्मियों ने बताया कि परीक्षा के दौरान हमेशा थाना से सशस्त्र बल की नियुक्ति होती थी लेकिन इधर सुरक्षा की कोई व्यवस्था नही हो रही है
मामले में प्राचार्य रंजन कुमार ने बताया कि घटना की लिखित शिकायत थाना में दी गई हैफ़ोटो प्रोफेसर से मारपीट करते लोग2 मारपीट की घटना के बाद परीक्षा छोड़ भागती छात्रा