झरिया(DHANBAD) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगामी 1 मार्च को धनबाद आएंगे. इसको लेकर भाजपा के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने तैयारियां शुरू कर दी है. प्रधानमंत्री के आगमन की तैयारियों को लेकर रविवार को भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य श्रीमती रागिनी सिंह की अध्यक्षता में बिहार बिल्डिंग कार्यालय में बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में मंडल सदस्यों के साथ वरिष्ठ नेता गण भी शामिल थे. बैठक की

अध्यक्षता भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य रागिनी सिंह ने की. बैठक को संबोधित करते हुए धनबाद के सांसद पशुपतिनाथ सिंह ने कहा कि 1 मार्च को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का धनबाद आगमन सुनिश्चित हुआ है. इस अवसर पर वे सिन्दरी स्थित हर्ल कारखाने का उद्घाटन करेंगे। साथ ही एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे। इसी से संबंधित तैयारियों को लेकर आज एक बैठक की गई है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्य का डंका पूरी दुनिया में बज रहा है.
22 जनवरी को अयोध्या में प्रभु राम लाल जी की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के बाद पूरे देश में और विदेश में भी कई जगह सात्विक एवं आध्यात्मिक चेतना का संचार हुआ है. इस कार्यक्रम के पश्चात प्रधानमंत्री का धनबाद में जनसभा न सिर्फ संख्या की दृष्टि से ऐतिहासिक होगा बल्कि हर्ष और उल्लास के साथ एक नये स्वर्णिम पृष्ठ को रचेगा.
भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य रागिनी सिंह ने कहा कि अपने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की जनसभा मे भाग लेने के लिए बूथ स्तर तक के कार्यकर्ता में उत्साह और उमंग का वातावरण है.बैठक के दौरान भाजपा मंडल अध्यक्षों और कार्यकर्ताओं से निवेदन किया प्रधानमंत्री आदरणीय नरेंद्र मोदी जी के एक मार्च के कार्यक्रम की सूचना घर-घर जाकर देने का कार्य करें. रागिनी सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश लगातार आगे बढ़ रहा है और उनकी सरकार के कार्य की रोशनी देश के हर बूथों तक पहुंची है. निश्चित रूप से विश्व के सबसे लोकप्रिय नेता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सुनने के लिए जनता और कार्यकर्ता लाखों की संख्या में सुनने पहुंचेंगे.

इस मौके पर जिला अध्यक्ष श्रवण राय ने कहा कि प्रधानमंत्री आदरणीय नरेंद्र मोदी जी के आगमन की खबर से धनबाद तथा आसपास के क्षेत्र में उल्लास का वातावरण है। यह उत्साह और उल्लास प्रधानमंत्री आदरणीय नरेंद्र मोदी जी की सभा में दिखेगी. इस दौरान मुख्य रूप से श्री राजकुमार अग्रवाल श्री सतेंद्र कुमार श्री ललन पासवान श्री विष्णु त्रिपाठी श्री उमेश यादव श्री शैलेश सिंह चंद्रवंशी श्री अखिलेश सिंह समेत सैकड़ों की संख्या में भाजपा पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता गण मौजूद थे।
NEWS ANP के लिए कुंवर अभिषेक सिंह की रिपोर्ट..
