जयरामडीह के ग्रामीणों के हक और अधिकार की लड़ाई में साथ देने तथा न्याय अधिकार दिलाने के समर्थन में आयोजित प्रेस वार्ता…

जयरामडीह रविवार जदयू प्रदेश महासचिव के प्रधान संयोजक कोयला इस्पात मजदूर पंचायत के केंद्रीय सचिव दीप नारायण सिंह का आगमन जयरामडीह में ग्रामीण रैयतों द्वारा आग्रह करने पर भू-धसान, अग्नि प्रभावित जयरामडीह के ग्रामीणों के हक और अधिकार की लड़ाई में साथ देने तथा न्याय अधिकार दिलाने के समर्थन में आयोजित प्रेस वार्ता दीपनारायण सिंह बी सी सी एल और एम पी एल आउट सोर्सिंग कंपनी को चेतावनी देते हुए

कहाँ कि 12दिसंबर2023 तक राय बस्ती की विषय पर पहल करें नहीं तो आंदोलन जोरों सोरों से किया जाएगा। यहां के प्रभावित परिवार और प्रभावित रैयते है उनके नेतृत्व में आंदोलन होगा ।जिसमें जनता दल यूनाइटेड और कोयला इस्पात मजदूर पंचायत का पूर्ण रूप से समर्थन रहेगा और के आई एम पी के क्षेत्रीय सचिव गोपाल चंद्र गोप ने कहा कि रैयतों को जल्द विस्थापित कर जान-माल  की सुरक्षा ध्यान कंपनी नहीं रखती है।

तो कभी भी कोई बड़ी घटना घट सकती है। ब्लॉक टू क्षेत्र मे पुर्व मे डी ई सी ओ कंपनी के द्वारा ब्लॉक 2 क्षेत्र मे उत्पादन के दोरान सुरक्षा नियमों को ताक पर रखा था। जिसके कारण कोयला मे आग बढ़ता चली गयी। जिससे राष्ट्र की संपति कोयला जल कर राख हो रही है । सितपोक्की बस्ती भू-धसान पर है । उसी तरह एम पी एल आउट सोर्सिंग कंपनी द्वारा सुरक्षा नियम को ताक मे रखने के कारण जयरामडीह (राय बस्ती) की ओर आग बढ़ रही है।

और गैस का रिसाव हो रहा है। और भू-धसान हो रहीं है। जिससे जयरामडीह बस्ती कभी भी काल के काल मे समा सकती है। इसपर उच्च स्तरीय अधिकारियों को संज्ञान मे देकर राष्ट्र की संपति काले हीरे तथा जयरामडीह बस्ती को सुरक्षित जगह पर विस्थापित कर स्थान्तरित नहीं करती है । तो कोयला इस्पात मजदूर पंचायत रैयतों के साथ ब्लॉग टू क्षेत्र के कोयला इस्पात के सदस्य साथ खड़े रहेंगे।

जिसमें मुख्य रूप से घटवार आदिवासी महासभा के सहदेव राय, कर्म राय, बिनोद राय, अरुण राय, गणेश राय, गोपाल राय, करण राय, धनंजय राय, महावीर राय, छवि देवी, दुर्गा देवी, गीत देवी, जीरा देवी, चेतनी देवी, अशोक दास, कृष्ण कान्त पाण्डेय, भुनेश्वर दास, गणेश चौहान, सागर चौहान, राजू रवानी, अर्जुन कुम्हार, बालमुकुंद प्रसाद सिंह, सुभाष सिंह आदि उपस्थित हुए।

NEWS ANP के लिए बाघमारा से धर्मेन्द्र की रिपोर्ट…

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *