PM मोदी का आह्वान:घरों में जलाएं श्री राम ज्योति, 550 साल के बाद घर आ रहे रामलला, मनाएं दीपावली..

यूपी (AYODHYA)अयोध्या आने वाले 22 जनवरी के जिस क्षण के प्रतीक्षा देश नहीं विदेश कर रहा है शनिवार को प्रधानमंत्री मोदी ने वह दिन दिवाली जैसे उत्सव के रूप में मनाने का आवाहन किया है। विनम्र भाव से हाथ जोड़ते हुए उन्होंने 140 करोड़ भारतवासियों से प्रार्थना की है कि वह यह संकल्प लेकर जब अयोध्या में श्री राम जन्मभूमि मंदिर रामलला विराजमान हो तो अपने घरों में श्री राम ज्योति जलाएं 22 जनवरी को हिंदुस्तान की शाम जगमग होनी चाहिए।

प्राण प्रतिष्ठा समारोह से पहले अयोध्या को दिव्या भाव और नव स्वरूप देने के अपनी संकल्प को सिद्ध करते हुए प्रधानमंत्री ने शनिवार को राम नगरी में 15,700 करोड रुपए की 46 परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास करने के बाद जनसभा को संबोधित किया

अयोध्या को हवाई सेवा से जोड़ने के लिए उन्होंने 450 करोड रुपए की लागत से नवनिर्मित महर्षि वाल्मीकि अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा का उद्घाटन किया तो इससे पहले 240 करोड रुपए खर्च कर पुनर्विकसित अयोध्या धाम रेल जंक्शन का लोकार्पण भी किया नई रेल जंक्शन से उन्होंने दो अमृत भारत और छह वंदे भारत ट्रेनों को भी हरी झंडी दिखाकर रवाना की।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को 22 जनवरी का है बेसब्री से इंतजार

हवाई अड्डे के समीप जनसभा में उन्होंने अयोध्या में सभी लोगों को मेरा प्रणाम कहकर अपना संबोधन शुरू किया। इसमें पहले ठिठुरन वाली ठंडी में रोड शो के दौरान लोगों के प्रेम से अभिभूत देखें मोदी ने कहा कि अयोध्या वासियों का यह उत्साह और उमंग स्वाभाविक है मैं भारत के कारण और जन-जन का पुजारी हूं उसे क्षण के दर्शन के लिए मैं भी आपकी तरह ही उत्सुक हूं।

कहा कि 30 दिसंबर को ही वर्ष 1943 में नेताजी सुभाष चंद्र बोस ने अंडमान में झंडा फहराकर भारतीय आजादी का जय घोष किया था।

आजादी से जुड़े इस पावन दिवस पर अयोध्या के श्रृंगार से सुखद अनुभूति हो रही है कहा कि दुनिया में किसी भी देश को विकास की नई ऊंचाई पर पहुंचने के लिए अपनी विरासत को संभालना बहुत जरूरी है विकास और विरासत की सजा ताकत 21वीं साड़ी में भारत को सबसे ज्यादा आगे ले जाएगी।
550 साल किया इंतजार रामलला के दिव्य दर्शन के लिए कुछ दिन और सही…

प्रधानमंत्री ने कहा कि हर किसी की प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होने की इच्छा है लेकिन ऐसा संभव नहीं है राम भक्तों से प्रार्थना है कि वह 22 को कार्यक्रम संपन्न होने पर 23 जनवरी के बाद अपनी सुविधा अनुसार अयोध्या आए ताकि सुरक्षा और व्यवस्था के लिए कोई चुनौती न खड़ी हो कहां के प्रभु राम को तकलीफ हो ऐसा राम भक्त नहीं कर सकते भव्य राम मंदिर सदा के लिए है देशवासियों ने जब 550 साल इंतजार किया तो कुछ दिन और सही।

NEWS ANP के लिए अंजलि चक्रवर्ती की खास रिपोर्ट….

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *