झरिया(JHARIA) झरिया: झरिया थाना क्षेत्र के सिंहनगर के समीप गुलगुलिया पट्टी के लोगों ने भोमा भुईया का सशरीर रखकर बेहतर ईलाज और उचित मुआवजा के लिए सड़क जाम कर दिया. स्थानीय लोगों ने कहा कि सोमवार की देर रात अनियंत्रित हाईवा की चपेट में आने से 38 वर्षीय भोमा भुईया बुरी तरह से घायल हो गया. हाईवा ने भोमा भुइयां को 50 मीटर तक घसीटते हुए फरार हो गया. उसका पैर बुरी तरह कुचल गया.

बुरी तरह से घायल भोमा को इलाज के लिए एसएनएमएमसीएच भेजा गया। जहां उसकी स्थिति गंभीर देखते हुए आनन फानन रेफर कर दिया. पैसा के अभाव में भोमा भुइयां का इलाज नही हो पा रहा हैं। जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहा है। बताते हैं कि भोमा के माता-पिता की मृत्यु पूर्व में हो चुकी है। भोमा के तीन पुत्र दो पुत्री हैं। पत्नी जानकी देवी का रो रोकर बुरा हाल है।
भोमा सोमवार की रात करीब 8:00 बजे कतरास मोड़ से सिंहनगर पुल स्थित अपने घर जा रहा था। तभी राजपुर कोलियरी से कोयला लोड लेकर हाईवा सिंह नगर के समीप भोमा को अपने चपेट में ले लिया।
हालांकि स्थानीय लोगों ने हाईवा को पकड़ने के लिए खदेड़ा पर चालक वाहन लेकर फरार हो गया। राजापूर से बीएनआर साइडिंग तक हाईवा यमदूत बनकर दौड़ रही है। ताजुब इस बात की है कि इस मार्ग में सुरक्षा को ताक पर रखकर हाइवा से ट्रांसपोर्टिंग किया जाता है। जबकि स्थानीय लोगों ने इस मार्ग मे हाइवा परिचालन पर रोक लगाने के लिए कई बार आंदोलन कर चुके है।बावजूद इसके इस मार्ग मे परिचालन नहीं रूका।
NEWS ANP के लिए झरिया से अरविन्द की रिपोर्ट…
