निरसा(DHANBAD) चिरकुंडा थाना क्षेत्र के कुमारधुबी कोलियरी के आवासीय क्षेत्र के स्लम क्षेत्र में मंगलवार की शाम में एक महिला द्वारा एक बच्चा को चुराकर ले जाते स्थानीय लोगों रंगे हाथ पकड़ कर चिरकुंडा पुलिस के हवाले कर दिया। उक्त महिला मंगलवार की शाम 7 बजे छोटेलाल भुइयां के दो वर्षीय नाती को गोद में उठाकर ले जा रही थी। तभी कोलियरी क्षेत्र की अन्य महिलाओं ने देख लिया।
उसे पकड़ कर वार्ड संख्या चार की पार्षद के घर ले गई। उक्त महिला को क्षेत्र के काफी संख्या में लोगों घेर लिया। बाद में पार्षद रानी केराई ने चिरकुंडा पुलिस को सूचना दी। सूचना पाकर चिरकुंडा पुलिस पहुंची।
उसके बाद पुलिस उक्त महिला को उठाकर चिरकुंडा थाने ले गई। उक्त महिला शराब के नशे में चूर थी। महिला से पूछने पर उक्त महिला अपने आप को बताया की गुजरात का रहने वाली हूँ । यहां शराब पीने आई थी। इस संबंध में चिरकुंडा थाना प्रभारी सुनील कुमार सिंह से पूछने पर कहा की महिला नशे में है। इसलिए सुबह में मामले की जांच की जाएगी।
NEWS ANP के लिए निरसा से पुनीत की रिपोर्ट…
