ओपी परिसर घनुडीह में निर्मित हनुमान मंदिर में अखंड हरि कीर्तन व सरस्वती पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक हुई संपन्न…

झरिया। आने वाले सरस्वती पूजा व ओपी परिसर में निर्मित हनुमान मंदिर में पवन पुत्र हनुमान जी के पूजा पाठ के साथ अखंड हरि कीर्तन को लेकर मंगलवार को घनुडीह ओपी परिसर में शांति समिति की बैठक संपन्न हुई। अध्यक्षता ओपी प्रभारी मुकेश कुमार सिंह ने किया जबकि संचालन भाजपा नेता अर्जुन निषाद ने किया।

मौके पर ओपी प्रभारी श्री सिंह ने शांति समिति के सदस्यों व समाजसेवियों को संबोधन करते हुए कहा कि फरवरी माह में ओपी परिसर में पवन पुत्र हनुमान जी का पूजा पाठ के साथ अखंड हरि कीर्तन का आयोजन होने जा रही है अतः आप तमाम लोगों से अपील है कि राम भक्त हनुमान जी के प्रति अपनी आस्था प्रकट करते हुए

अपने कीमती समय निकालकर श्रम दान देकर इस आयोजन को संपन्न कराकर पुन्य के भागी बने। साथ ही आने वाले मां सरस्वती का पूजा को भी ध्यान में रखते हुए शांति वातावरण में इस पूजा को भी सफल करने का आप लोग कोशिश करें। अगर किसी भी तरह के असामाजिक तत्वों द्वारा अराजकता फैलाने की कोशिश करेगा तो उसके लिए ओपी पुलिस चौबीसों घंटे तत्पर्य बैठी हुई है। कानून को अपने हाथ में ना लेकर हमे सूचित करें।

मौके पर एएसआई अखलेश कुमार सिंह एएसआई रामू राम, हृदयराम के अलावे समाजसेवी हरेंद्र सिंह, डॉक्टर सुबोध सिंह, प्रकाश मंडल, दिलीप कुमार साहनी, पत्रकार दिपक पांडेय, पवन गुप्ता,अंजय रावत आदि मुख्य रूप से मौजूद थे।

NEWS ANP के लिए झरिया से अरविन्द सिंह की रिपोर्ट…

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *