दुग्दा (DUGDHA)चंद्रपुरा प्रखंड के दुगदा प्लस टु उच्च विद्यालय में एक सादे समारोह आयोजित कर उन्नति का पहिया योजना के तहत उत्क्रमित मध्य विद्यालय दुगदा कोल वाशरी मध्य विद्यालय दुगदा बस्ती, उत्क्रमित मध्य विद्यालय करमाटांड में अध्ययनरत कक्षा आठ के 78 छात्र छात्राओं के बीच ज़िप सदस्य संतोष कुमार पांडेय,बीस सुत्री अध्यक्ष रुप लाल गोप, बीडीओ ईश्वर दयाल महतो, सीओ नरेश कुमार वर्मा, मुखिया रेणु देवी,चंदन कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से साइकिल वितरण किया..
प्रखंड विकास पदाधिकारी ईश्वर दयाल महतो ने बताया कि एससी एसटी एवं ओबीसी छात्र छात्राओं के बीच साइकिल वितरण किया जा रहा है।दूर दराज से बच्चे साईकिल से पढ़ने के लिए स्कूल समय से पहुँचे। अंचल अधिकारी नरेश कुमार बर्मा ने कहा कि राज्य सरकार बच्चों को पढ़ाई के लिए आने जाने की सुविधा के लिए साईकिल उपलब्ध कराई है ताकि विद्यालय में नामांकित बच्चे स्कूल पहुँच सकें..
जिप सदस्य संतोष कुमार पांडेय ने कहा कि राज्य सरकार के कल्याण विभाग की ओर गांव से पढ़ने के लिए छात्र छात्राए को विद्यालय आने जाने में सुविधा हो। आवागमन की सुविधा नहीं रहने के कारण उच्च शिक्षा पाने से वंचित हो जातें थे। खास करके लड़कियां आवागमन के अभाव में बीच में ही पढ़ाई छोड़ देती है। मौके पर प्रखंड बीस सुत्री उपाध्यक्ष प्रभु दयाल सिंह पंसस मंजु देवी, विधायक प्रतिनिधि रजनीश कुमार दास, शिक्षक मनोज कुमार, उमाशंकर यादव, समीर नायक सरनजीत कौर समेत वार्ड सदस्य मौजूद थे..