
गिरीडीह(GIRIDIH)तिसरी थाना के अंतर्गत ट्रक और मोटरसाइकिल में टक्कर होने पर एक की मौके पर ही मौत वही सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल ।
घायल दोनों युवक को तिसरी सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र लाया गया जो डॉक्टर ज्ञानेंद ने गंभीर स्थिति को देखते हुए इलाज कर गिरिडीह रेफर कर दिया ।
घटना तिसरी के गमहरियाटांड पेट्रोल पंप की देर शाम का है। वहीं घटना के बाद स्थानीय लोगों की भीड़ जुटी, और घायलों को इलाज के लिए भेजने में जुट गई। जानकारी मिलने के बाद तिसरी थाना पुलिस भी घटनास्थल पहुंची। और मामले की जांच में जुट गई, जबकि युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजने की तैयारी में पुलिस जुटी हुई थी। फिलहाल एक घायल तिसरी के लोकाय निवासी रंजीत मंराडी का पहचान हो पाया है और जबकि मृतक समेत दोनों का पहचान नहीं हुआ है।
सूत्रों के अनुसार गम्हरियाटांड पेट्रोल पंप के समीप मेन रोड से बाईक पर तीन युवक सवार थे इसी दौरान खिजुरी की और से गुजर रहा तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को टक्कर मार गांवा रूठ की ओर ट्रक लेकर भागने में सफल रहा ।
जानकारी के अनुसार रंजीत मंराडी हेलमेट पहना हुआ था। इस कारण उसे मामूली चोट लगने की बात कही जा रही है। इस दौरान जानकारी मिलने के बाद तिसरी मुखिया किशोरी साव, जेएमएम प्रखंड अध्यक्ष रिंकू बर्नवाल ,भाजपा नेता सोनू हेम्ब्रम समेत कई लोग पहुंचे।
गिरिडीह तिसरी से मनोज लाल बर्नवाल की रिपोर्ट