आसनसोल, पश्चिम बंगाल आसनसोल बीएनआर स्थित कॉफी हाउस मे बुधवार को एससीएसटी ओबीसी अल्पसंख्यक फॉर्म द्वारा एक संवाददाता सम्मलेन का आयोजन किया गया जिस संवाददाता सम्मलेन मे संस्था के चेयरमेन सह मैनजिंग डायरेक्टर पिंकी पॉल मंडल ने कहा की उनकी संस्था के द्वारा आगामी आठ मार्च को विश्व महिला दिवस के मौके पर महिलाओं के सम्मान मे बराकर सीधेश्वरी मंदिर मे एक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा जिस कार्यक्रम मे शिल्पाँचल की आत्मनिर्भर महिलाओं को सम्मनित करने का काम किया जाएगा,
उन्होने कहा इस महिला दिवस के मौके पर उनका एक ही मकशद है, वो मकशद यह है की वह इस दिन शिल्पाँचल की उन होनहार महिलाओं तक पहुंचना चाहती हैं, जो महिलाएं खुदके बल पर खुदका किस्मत व अपने परिवार का भविष्य संवार रही हैं, ऐसे मे उनके आत्म विश्वास उनके मनोबल को वह बढ़ाने का काम करेंगी
जिससे समाज की अन्य महिलाओं को प्रेरणा मिलेगी और वह कभी भी खुदको अकेला या फिर बेसहारा नही समझेंगी और वह अपनी मजबूरियों के समय मे भी कभी नही टूटेंगी और वह आत्मनिर्भर बनेंगी व आने वाले समय मे वह मेहनत मजदूरी के मामले मे पुरुषों को भी टक्कर देंगी, पिंकी ने यह भी कहा की वह आने वाले समय मे संस्था के तरफ से उन गरीब बच्चों को गैर सरकारी इंग्लिश मेडियम स्कुल मे मुफ्त दाखिला व मुफ्त सिक्षा की प्राप्ति करवाने का प्रयास करेंगी जो स्कुल सरकार द्वारा बनाए गए गरीब बच्चों के लिए मुफ्त सिक्षा प्राप्त करवाने के नियमों का खुलेआम उलंघन करते हैं,
यहीं नही संस्था इसके अलावा आसनसोल और दुर्गापुर जेल मे बंद करीब 100 की संख्या मे उन गरीब अल्पसंख्यक कैदीयों को ईद के मौके पर जेल से बेल के माध्यम से रिहा करवाने का काम करेंगी जो पैसे के अभाव मे बेल बांड का पैसा नही भर पा रहे हैं, जिस कारण वह अदालत द्वारा बेल मिलने के बावजूद भी वह जेल से चाहकर भी रिहा नही हो पा रहे हैं, पिंकी ने कहा संस्था द्वारा ऐसे कई महत्वपूर्ण कार्य हैं जो समाज व समाज के उत्थान के लिए करना है, इस मौके पर राहुल बाउरी प्रेसिडेंट एससीएसटी ओबीसी अल्पसंख्यक फॉर्म, माला माजी, मनीष बर्णवाल, मंजू कुमारी, रिमा गोराई मुख्य रूप से उपस्थित थे
NEWS ANP के लिए आसनसोल से अमरदेव की रिपोर्ट ..
