धनबाद(DHANBAD) सदर अस्पताल में बने कुपोषण उपचार केंद्र (एमटीसी) का उद्घाटन मंगलवार को धनबाद विधायक राज सिन्हा ने किया.यह केंद्र 10 बेड का बनाया गया है।
कुपोषित बच्चों के इलाज के लिए सदर अस्पताल में कुपोषण उपचार केंद्र शुरू किया गया है। यहां बच्चों के इलाज के लिए उन्हें भर्ती लिया जाएगा। इस केंद्र में इलाज के साथ बीमार बच्चों को पोषाहार भी प्रदान किया जाएगा ताकि उनका ठीक से शारीरिक और मानसिक विकास हो सके। उद्घाटन के अवसर पर सिविल सर्जन चंद्र शेखर भानुप्रतापन,सदर अस्पताल के नोडल पदाधिकारी राजकुमार सिंह समेत कई चिकित्सा पदाधिकारी व अस्पताल कर्मचारी उपस्थित थे.
वही धनबाद विधायक ने बताया की काफी अर्से से धनबाद में कुपोसित बच्चों का इलाज नहीं हो पा रहा था। जिसको लेकर उनके द्वारा विधान सभा में भी आवाज उठाई गयी थी सरकार ने जिस पर संज्ञान लेते हुए फंड मुहैया करवाया है और उद्धघाटन भी हो गया उन्होंने धनबाद स्वास्थ विभाग की टीम को इसको लेकर बधाई भी दी…
NEWS ANP के लिए धनबाद से नितेश के साथ अंजलि चक्रवर्ती की रिपोर्ट…
